Move to Jagran APP

नशे की होम डिलीवरी, गरीबों के अंगूठे से राशन की लूट

जागरण संवाददाता हिसार शहर के युवा नशे की गर्त में फंस रहे हैं। शहर में नशे का क

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 07:36 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 07:36 AM (IST)
नशे की होम डिलीवरी, गरीबों के अंगूठे से राशन की लूट
नशे की होम डिलीवरी, गरीबों के अंगूठे से राशन की लूट

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर के युवा नशे की गर्त में फंस रहे हैं। शहर में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। कारण है कि नशा बेचने वालों ने होम डिलीवरी शुरु कर दी है। चाहे शराब हो या ड्रग्स युवाओं को फोन कॉल पर अपनी चुनिदा जगह पर मिल रहा है। यह खुलासा पुलिस विभाग की ओर से नगर निगम हाउस की साधारण बैठक में किया गया। नगर निगम की साधारण बैठक में भ्रष्टाचार के कई मुद्दों पर जब जनप्रतिनिधियों ने जवाब-तलब किए तो कई मामले उजागर हुए। इनमें से एक गरीबों के निवाले पर डिपोधारक के गबन का खेल भी पार्षदों ने सदन में उजागर किया। कई पार्षद बोले कई डिपोधारक गरीबों का अंगूठा लगवा लेते है किसी को इंटरनेट की दिक्कत बताते हुए बाद में आने के लिए कह देते है और उसका अंगूठा लगने के बाद राशन का गबन कर रहे हैं। किसी कार्डधारक को तीन में से एक सामग्री देकर कहते है कि एक या दो ही आई थी। अगली बार लेना। अगली बार कभी आती नहीं और शहर में गरीबों का बड़े स्तर पर राशन का गबन हो रहा है। इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के अफसर को कार्रवाई के लिए आदेश दिए है।इसी प्रकार कई ऐसे मुद्दे थे जिन पर एक बार फिर अफसरों ने जनप्रतिनिधियों को जल्द करवाने से लेकर फिजिबिलिटी जांचने से लेकर अन्य आश्वासन दिए। इसके अलावा पहली बार नगर निगम हाउस की बैठक लाइव चली है। नगर निगम ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक बैठक को लाइव दिखाया है।

loksabha election banner

------------------------------

बैठक के ये रहे अहम मुद्दें

जोड़ समाचार :::::::

जनप्रतिनिधियों के फोन का नहीं दिया रिप्लाई तो अफसरों पर होगी कार्रवाई अफसरों की फोन न उठाने वाली प्रवर्ती पर विधायक डा. कमल गुप्ता ने बैठक में अपनी नाराजगी जाहिर की। अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा जनप्रतिनिधियों का फोन सेव कर लो। उनका फोन न उठाया या रिप्लाई नहीं करना उसके विशेषाधिकार का हनन है। यदि किसी की शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि हमारे देश में लोकतंत्र सफल है। जनप्रतिनिधि अच्छे ढंग से अपने कर्तव्य को निभा रहे है। ---------------- पार्षद बोला : जेई, एसडीओ, एक्सइएन और मेयर को कर चुके है शिकायत अब क्या समाधान के लिए सीएम को बुलाए जनस्वास्थ्य विभाग की सीवरेज व पेयजल की लचर व्यवस्था पर पार्षद से जमकर अफसरों पर गुस्सा उतारा। पार्षद महेंद्र जुनेजा तो एक्सइएन को यह तक कहा कि एक्सइएन साहब जेई, एसडीओ, एक्सइएन ओर मेयर को समस्याएं बता चुके है लेकिन आप समाधान करने में फेल हो रहे है अब क्या जनता की समस्या के समाधान के लिए सीएम को बुलाए। इसके अलावा पार्षदों ने अपने घर के सामने व आसपास सीवरेज की समस्या का समाधान नहीं होने का दर्द ब्यां करते हुए कहा कि जब हमारी समस्या का समाधान समय रहते नहीं हो रहा तो जनता का समाधान क्या होता होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। मेयर ने अफसरों को फटकार लगाई। मेयर व विधायक जोगीराम सिहाग बोले जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जो संसाधन चाहिए उनकी लिस्ट बनाओ जो नियमानुसार संभव होगा मंगवाए जाएंगे। ------- बिजली विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली की हुई तारीफ : बैठक में बिजली विभाग के एक्सइएन बोले हमारे पास ट्रांसफार्मर है शहर में जहां लगवाने है जनप्रतिनिधि जगह मुहैया करवाए हम लगाने के लिए तैयार है। इसके अलावा पुरानी लाइनों को बदलने का कार्य दो माह बाद शुरू होगा। मौजूदा समय में हमारा गांव जगमग गांव योजना के तहत कार्य तेजी से जारी है। ---------- भ्रष्टाचार के मामले उजागर - पार्षद बोले तोशाम रोड मार्ग पर सड़क निर्माण में मिस्त्री की जगह मजदूर कर रहे काम। जिम्मेदार मौन। - कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) सेंटरों पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य। अपनी मर्जी से निर्धारित राशि से अधिक यानि 100 या इससे अधिक रुपये लेने वालों पर होगी कार्रवाई। दोषी के सीएससी सेंटर होंगे बंद। - शहर में चल रही अवैध पार्किंग। पार्किंग के नाम पर हो रही वसूली। --------------- ये हुए अहम फैसले - बिजली के खंभों से हटेंगे डीस की केबल। बिजली विभाग और नगर निगम करेगा कार्रवाई। - शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए 8 करोड़ के प्रपोजल पर शुरु होगी कागजी कार्रवाई। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस अफसरों की होगी बैठक। - शहर में पार्षद व अफसरों की संयुक्त कमेटी बस क्यू सेलटर बनाए जाएंगे। सिटी बसों के लिए जगह होगी निर्धारित। - पार्षद अनिल जैन की मांग पर बस स्टैंड के पीछे साउथ बाइपास को जोड़ने वाली सड़क में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग का आरोप लगाया। मेयर ने बीएंडआर अफसरों को जांच के दिए आदेश। - एलिवेटेड रोड व तेल डिपो फाटक निर्माण के लिए कंसलटेंसी एजेंसी हायर कर ली। एलिवेटेड रोड का छह माह में सर्वे पूरा करने की डेडलाइन। - जाम से मुक्ति के लिए बस स्टैंड के पीछे का हटेगी दीवार। - सीवरेज व पेयजल व्यवस्था हरियाणा शहरी प्राधिकरण से लेकर जनस्वास्थ्य विभाग को सौंपने पर हुआ विचार। - बुढ़ापा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हार्डकॉपी मांगने का कोई औचित्य नहीं बनता। विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा मुझे लिखकर दे यह बात सरकार को भेजकर इसे बंद करवाया जाएगा। - खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से कार्डधारकों को आटे की जगह अनाज देने पर बनी सहमति। कमेटी की देखरेख में डिपो पर बंटेगा राशन। - एएनएम का स्थान व मोबाइल नंबर होगा सार्वजनिक। एएनएम की सूची, मोबाइल, स्थान व नाम की लिस्ट निगम को भी करवाई जाएगी उपलब्ध। - वन विभाग को पौधारोपण के लिए निगम देगा जमीन। महावीर कॉलोनी से सेक्टर 1-4 को जोड़ने वाली सड़क निर्माण पर भी चर्चा हुई। - नगर निगम की सफाई व्यवस्था में होगा बड़ा परिवर्तन। व्यवस्था एक व्यक्ति के हाथों से लेकर अलग अलग लोगों की जिम्मेदारी की जा रही तय। दस दिन में शहर की व्यवस्था सुधारने का निगम प्लान बना कर रहा काम। - राजीव नगर के पास साढ़े चार एकड़ भूमि पर कम्युनिटी सेंटर, व्यायामशाला, व डिस्पेंसरी बनाई जाने के लिए नगर सुधार मंडल की स्कीम में बदलाव लाने का प्रस्ताव रखा गया। - वार्ड-1 में सरकारी जमीन से हटाए जाएंगे कब्जे। - शहर के ऑटो रिक्शा में साउंड सिस्टम हटाने का चलेगा अभियान। सिस्टम मिला तो ट्रैफिक पुलिस करेगी कार्रवाई। - डीएनकॉलेज रोड से हटेगी अवैध पार्किंग। कॉलेज प्रशासन को निगम लिखेगा पत्र। - रेलवे विभाग रेलवे लाइन के साथ साथ दीवार बनाने का करवाएगा काम। - सेक्टर समस्याओं के समाधान पर एचएसवीपी का जवाब एक अप्रैल से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास रखरखाव खर्च हो जाएगा शून्य। राशि खर्च कर जन समस्याओं का नहीं कर पाएंगे समाधान। ------------- सभागार में लगी घड़ी के अनुसार ऐसी चली हाउस की कार्यप्रणाली बैठक का निर्धारित समय - 11 बजे। मेयर व विधायक पहुंचे और बैठक की शुरुआत हुई - 11.35 बजे। विधायक डा. कमल गुप्ता ने बैठक से जाने से पूर्व सभी को किया संबोधित : 1.02 बजे। मार्केट कमेटी के सहायक सचिव को बैठकर सीनियर बुलाने के दिए आदेश : 1.54 बजे। पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को बुलाने के आदेश दिए : 1.58 बजे। जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाने के आदेश : 2.16 बजे। पेयजल व्यवस्था पर पार्षद मनोहर लाल व भूप सिंह में बहस : 6.54 बजे। मेयर ने पहले दिन की बैठक की समाप्ति की : 7.43 बजे।

बैठक में ये रहे उपस्थित :

कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग, ज्वाइंट कमिश्नर बेलिना, अनिल जैन, कविता केडिया, शालू दीवान, ज्योति महाजन, डा उमेद खन्ना, मनोहर लाल, भूप सिंह रोहिल्ला, जय प्रकाश, बिमला देवी, सरोजबाला, जगमोहन मितल, अमित ग्रोवर , प्रीतम सैनी, डा महेंद्र जुनेजा, पिकी शर्मा, अंबिका शर्मा मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.