जागरण संवाददाता, हिसार : विधायक डा. कमल गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार व पीडब्ल्यूडी के एस
जागरण संवाददाता, हिसार : विधायक डा. कमल गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार व पीडब्ल्यूडी के एसई एचएन ¨सगला ने सोमवार को सेक्टर 16-17 फाटक पर आरओबी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सेक्टर 16/17 रेलवे लाइन पर पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के डिजाइन में दिक्कत पर स्थानीय लोग विधायक डा. कमल गुप्ता व भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार से मिले थे। शिकायत को लेकर विधायक और महामंत्री ने निर्माण में तेजी लाने के लिए सोमवार को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को साथ लेकर निर्माण का निरीक्षण किया। विधायक डा. कमल गुप्ता ने आरयूबी निर्माण का निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस तरह से कार्य किया जाए कि बरसात के मौसम में लोगों को आवाजाही मे परेशानी ना हो। उन्होंने लेबर बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि काम को और तेजी से किया जा सके।
विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार जिला को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया है कि हिसार जिला फाटक रहित हो। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने का काम किया जा रहा है। हिसार मे सभी रेलवे फाटको पर आरयूबी या आरओबी बनाने का प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है। विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि इस आरयूबी के निर्माण पर लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च होनी है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने में 18 माह का समय लगेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार, पीडब्ल्यूडी के एसई एचएन ¨सगला, एक्सईएन विशाल, एसडीओ रजनीश, जेई राजकुमार व बलराम, भाजपा अर्बन मंडल अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश सुरलिया, अनु गुप्ता, स्याहडवा मंडल अध्यक्ष सरजीत कालीरावना, राजकुमार इन्दौरा, जयपाल डिपो वाला व कृष्ण आदि भी उपस्थित रहे।
हिसार में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO