Move to Jagran APP

कहीं भारी न पड़ जाए त्‍योहारी सीजन की लापरवाही, हिसार में मिले 210 नए संक्रमित, 6 की मौत

बीते कई दिनों से हिसार में कोरोना मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12858 हो गई है। 10587 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मरीजों का रिकवरी रेट 82.34 फीसद पर है। एक्टिव केस 2097 हैं। 174 मरीजों की मौत भी हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sat, 14 Nov 2020 08:36 AM (IST)Updated: Sat, 14 Nov 2020 08:36 AM (IST)
कहीं भारी न पड़ जाए त्‍योहारी सीजन की लापरवाही, हिसार में मिले 210 नए संक्रमित, 6 की मौत
हिसार में कोरोना मरीजाें की संख्‍या रोजाना करीब 200 के आसपास रहती है।

हिसार,जेएनएन। त्‍योहारी सीजन में हिसार में कोरोना संक्रमण में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है जो की भारी पड़ सकती है। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 210 मामले मिले। वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12858 हो गई है। 10587 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मरीजों का रिकवरी रेट 82.34 फीसद पर है। एक्टिव केस 2097 हैं। 174 मरीजों की मौत भी हुई है।

loksabha election banner

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके लिए नए कोविड केयर सेंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं निजी अस्पतालों में प्रशासन की मदद से कोरोना मरीजों के लिए 25 फीसद बेड आरक्षित किए गए हैं। गौरतलब है कि जिले में शुरुआत में कोरोना मरीजों की संख्या नाममात्र थी। लॉकडाउन के बाद कोरोना केस बढऩे लगे। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने में कोरोना केस की संख्या लगातार बढ़ी है।

एमटीपी किट बेचता मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

नारनौंद : कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर स्थित स्नेहा मेडिकोज के संचालक को अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने के आरोप में  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे कोर्ट पेश किया, जहां से एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

वीरवार देर रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. अनामिका बिश्नोई, डा. तरुण बुटानी, अधीक्षक रामकुमार, एसएमओ डा. यशपाल ङ्क्षसह, डा. विक्रम ने शिकायत के आधार पर पुराने बस स्टैंड पर स्थित स्नेहा मेडिकोज पर एमटीपी किट लेने के लिए एक फर्जी ग्राहक भेजा। 1200 रुपये में सौदा तय हुआ। 1100 रुपये ग्राहक ने नकद दे दिए और सौ रुपये गूगल पे से अदा कर दिए। इसके बाद उसने टीम को इशारा कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम व थाना प्रभारी उमेद ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे और मेडिकल स्टोर संचालक नारनौंद निवासी मोहनलाल को अवैध रूप से बिना किसी बिल के एमटीपी किट बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. अनामिका बिश्नोई ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि नारनौंद में स्नेहा मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गर्भपात करवाने वाली एमटीपी किट खुलेआम बेची जा रही है। टीम ने छापा मारा तो एक एमटीपी किट बरामद हुई है। स्टोर संचालक से पूछताछ की जा रही है कि वह यह किट कहां से खरीद कर लाया है।

थाना प्रभारी उमेद ङ्क्षसह ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अवैध रूप से गर्भपात करवाने की एमटीपी किट बेचने के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.