हिसार, जेएनएन। हिसार में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। जिले में बुधवार को कोरोना के 236 मामले मिले। वहीं जिले में कोरोना से पांच की मौत भी हुई। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12363 हो गई है। अब जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2081 हो गई है। वहीं जिले में अब तक 10118 मरीज स्वस्थ भी हुए है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 81.84 फीसद है। हालांकि रिकवरी रेट में पांच फीसद की कमी आई है। जिले में कोरोना मरीजों से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 164 पर पहुंच गया है।
-------------------------
डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि जिले में कोरोना से सेक्टर 13 निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की सीएमसी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बडाला निवासी 86 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं सेक्टर 14 निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की सर्वोदय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं गंगवा में इंद्रा कालोनी निवासी 57 वर्षीय अधेड़ महिला की प्रणामी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं उकलाना मंडी निवासी 68 वर्षीय वृद्ध की सर्वोदय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 86 वर्षीय वृद्ध को छोड़कर उपरोक्त चारों मरीज वेंटीलेंटर पर थे और सभी को सांस लेेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
पुलिस ने मास्क ना पहनने पर किए 412 लोगों के चालान
हिसार: जिला पुलिस अधीक्षक बलवान ङ्क्षसह राणा ने त्योहारी सीजन में की सबसे व्यस्त व भीड़-भाड़ वाले राजगुरु मार्केट में ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने मार्केट में अच्छी यातायात व्यवस्था की है जिसे बनाने में पुलिस विभाग को मार्केट का भरपूर सहयोग मिला है। जिला पुलिस ने मास्क् ना पहनने पर 412 लोगों के चलाना किए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना महामारी के संबंध में मार्केट में काफी लोगों ने मास्क पहना हुआ है तथा लोगों और भी ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है कोरोना से बचने का मास्क ही एकमात्र उपाय है।
जिला पुलिस कोरोना महामारी के संबंध में एक विशेष अभियान के तहत मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के चालान कर रही है और उन्हें मास्क पहनने के निर्देशो का पालन करने के लिए जागरुक भी कर रही है। त्योहारी सीजन में आम नागरिक से अनुरोध है कि जो भी अपने घर से बाहर निकले, अपने चेहरे पर निर्धारित तरीके से मास्क लगा कर आए और खरीदारी करते हुए, किसी से बातचीत करते हुए अपना मास्क ना उतारें। त्योहार के समय में मार्केट में बहुत भीड़ होती है जिसका कुछ असामाजिक तत्व चोरी की वारदात को अंजाम देते है ऐसे लोगो पर काबू करने के लिए मार्केट में पुलिस की 20 टीम तैनात की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अपना काम बड़ी मुस्तैदी से कर रही है और आमजन से अपील है कि जो लोग मार्केट में खरीददारी करने आ रहे है वो भी अपने निजी समान का ध्यान रखे। अपने निजी समान का ध्यान रखने की जिम्मेवारी हमारी खुद की भी बनती है। जिला पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रबंधक ट्रैफिक को निर्देश दिए है कि किसी भी प्रकार का चार पहिया वाहन मार्केट ने प्रवेश नहीं करेगा। चाहे वो सरकारी वाहन ही क्यों ना हो।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे