Move to Jagran APP

Hisar Coronavirus News: हिसार में एक सप्‍ताह में कोरोना से 9 लोगों की मौत, संभलने में है भलाई

हिसार में शनिवार को दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई वहीं 142 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्‍या 2842 है तो वहीं एक्टिव केस 793 हैं। मौत 23 हो चुकी

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 06 Sep 2020 09:34 AM (IST)Updated: Sun, 06 Sep 2020 09:34 AM (IST)
Hisar Coronavirus News: हिसार में एक सप्‍ताह में कोरोना से 9 लोगों की मौत, संभलने में है भलाई
Hisar Coronavirus News: हिसार में एक सप्‍ताह में कोरोना से 9 लोगों की मौत, संभलने में है भलाई

हिसार, जेएनएन। हिसार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बीत कई दिनों से संक्रमितों की संख्‍या रोजाना 80 से उपर ही मिल रही है। शनिवार को हिसार में 142 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं काजला हनुमान मंदिर में शनिवार को 9 कोरोना पॉजिटिव और मिले है। इससे पहले एक पुजारी के पॉजिटिव आने पर मंदिर को दो दिन के लिए बंद किया जा चुका है। शनिवार को यहां पांच पुजारी व चार स्वीपर पॉजिटिव मिले। वहीं जिले में तीन पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव मिले है।

loksabha election banner

वहीं शनिवार को 84 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में कोरोना के कुल 2842 मामले हो गए है। वहीं शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई। कोरोना से बीते एक सप्ताह के भीतर जिले में 9 मौत हुई है। जिससे जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक नॉन कोविड मरीज की मौत के साथ 23 हो गई है। वहीं शनिवार तक 793 एक्टिव मामले रहे।

बिजली निगम का लाइनमैन, तीन पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव -

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि शनिवार को जयदेव नगर निवासी दो फ्लोर टाइल्स वर्कर, 12 क्वार्टर निवासी एक शिक्षक  विद्या नगर निवासी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में लाइनमैन, इंद्रपस्थ कालोनी निवासी एक ज्वेलर्स शॉप संचालक, तलवंडी राणा निवासी आजाद नगर थाना में एएसआई, सरसाना गांव निवासी महाबीर स्टेडियम में कोच, पुलिस लाइन निवासी हरियाणा पुलिस कर्मी, हांसी निवासी पुलिसकर्मी, उत्तम नगर निवासी ङ्क्षजदल फेक्टरी का कर्मचारी पॉजिटिव मिले है।

-------------------

शिव नगर निवासी नवजीवन अस्पताल में ओटीए, शांति नगर में शॉपकीपर, सेक्टर 16-17 में 9 मामले मिले है, राजीव नगर निवासी पीएनबी बैंक में पियून, रिलायंस ब्रांड का कर्मचारी, टेक्सटाइल कॉटन मिल में वर्कर, सदलपु निवासी फतेहबाद एसपी ऑफिस में कर्मचारी, सेक्टर 9-11 निवासी भिवानी में पैट्रोल पंप का मालिक, ङ्क्षजदल अस्पताल में स्टाफ नर्स, हिसार कैंट में जीडी, यूनियन बैंक का कर्मचारी, बालसमंद पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मी, हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर, पीएलए निवासी लेब टेक्नीशियन, ङ्क्षजदल फेक्टरी में इंजिनियर, अर्बन एस्टेट निवासी एक्साइज एंड टेक्सेशन विभाग का कर्मचारी, पुलिस लाइन एरिया निवासी हरियाणा पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले।

कोरोना से दो की मौत -

जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को देव वाटिका निवासी 64 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। वृद्ध को 27 अगस्त को पॉजिटिव पाए जाने पर अग्रोहा मेडिकल में दाखिल किया गया था। शनिवार को उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध को बुखार व सांस लेने में समस्या थी। वहीं हांसी निवासी 74 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव वृद्धा की भी मौत हो गई। वृद्धा 4 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव मिली थी। जिसके बाद उसे गीतांजलि अस्पताल में दाखिल किया गया था। वृद्धा को कफ व सांस लेने की समस्या के साथ बुखार था। मृतका के बेटा समेत परिवार से दो सदस्य पॉजिटिव है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.