Move to Jagran APP

हरियाणा में कोराेना वैक्‍सीन के साथ अब हेपेटाइटिस सी की दवा का कोविड मरीजों पर होगा ट्रायल

हरियाणा के रोहतक पीजीआइ में काेरोना मरीजों पर ट्रायल होगा। पीजीआइ में इसके लिए तैयारी कर ली गई है। इसके लिए अनुमति मांगी गई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 10:56 AM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2020 10:56 AM (IST)
हरियाणा में कोराेना वैक्‍सीन के साथ अब हेपेटाइटिस सी की दवा का कोविड मरीजों पर होगा ट्रायल
हरियाणा में कोराेना वैक्‍सीन के साथ अब हेपेटाइटिस सी की दवा का कोविड मरीजों पर होगा ट्रायल

रोहतक, [पुनीत शर्मा]। कोविड के मरीजों पर अब काले पीलिया (हेपेटाइटिस) की दवा का प्रयोग किया जाएगा। ट्रायल के लिए बायरैक (बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल) से 86 लाख रुपये का फंड जारी होने के बाद रोहतक पीजीआइ ने चार चिकित्सकों की टीम तैयार की है। हालांकि पीजीआइ अधिकारियों को अभी डीसीजीआइ (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) से अनुमति का इंतजार है। फिलहाल इन दवाओं को हेपेटाइटिस सी के मरीजों को फ्री उपलब्ध कराया जा रहा है।

loksabha election banner

170 मरीजों पर ट्रायल के लिए तीन चिकित्सकों की बनाई टीम

कोरोना के खात्मे के लिए विश्वभर में विभिन्न दवाओं का ट्रायल कोरोना संक्रमित मरीजों पर किया जा रहा है। अभी तक ऐसी कोई भी दवाई सामने नहीं आई है, जिसे चिकित्सकों ने कोरोना के लिए पूरी तरह से कारगर पाया है। रेमेडेसिविर और टॉसिलीजुमाब के ट्रायल के बाद अब हेपेटाइटिस सी की दवाओं (सोफोसुब्यूविर, डेक्लात्साविर) के ट्रायल की अनुमति के लिए डीसीजीआइ को पत्र लिखा है।

रिसर्च के लिए बायरैक ने जारी किए 86 लाख रुपये, डीसीजीआइ ने दी अनुमति

ट्रायल के दौरान सीएसआइआर पूना की नेशनल केमिकल लैब और निजी लैब के साथ ही रीजनल सेंटर ऑफ बायोटेक्नोलॉजी फरीदाबाद को ट्रायल की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रायल कराने वाली सरकारी संस्था बायरैक ने इसके लिए 86 लाख रुपये का फंड भी जारी कर दिया है। इसमें से 50 लाख रुपये पीजीआइ और शेष 36 लाख रुपये पूना और फरीदाबाद की सहयोगी लैब के लिए जारी किए गए हैं। ट्रायल के लिए पीजीआइ की ओर से स्टेट कोविड नोडल ऑफिसर डा. ध्रुव चौधरी के साथ फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डा. एमसी गुप्ता, वीआरडी लैब इंचार्ज डा. परमजीत ङ्क्षसह गिल को जिम्मेदारी दी गई है।

फिलहाल देश भर में फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है काले पीलिया की दवाई

पीजीआइ के गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डा. प्रवीण मल्होत्रा ने कोविड शुरू होने के बाद हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त करीब डेढ़ हजार मरीजों से फोन पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने पाया था कि हेपेटाइटिस सी की दवा लेने वाले किसी भी मरीज को कोविड संक्रमण नहीं हुआ। जिसके चलते उन्होंने उच्चाधिकारियों से आह्वान किया था कि उक्त दवा का अग्रिम परीक्षण किया जाना आवश्यक है।

------

'' हेपेटाइटिस सी की दवाओं का कोविड मरीजों पर असर देखने के लिए ट्रायल किया जाना है। इसके लिए बायरैक द्वारा 86 लाख रुपये का फंड जारी किया गया है। फिलहाल डीसीजीआइ को ट्रायल की अनुमति के लिए पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलते ही ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।

                                                                                     - डा. ओपी कालरा, कुलपति, हेल्थ यूनिवर्सिटी।

यह‍ भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की पत्‍नी का बड़ा बयान कहा- पंजाब में शिअद का साथ छोड़े तो लौट सकते हैं भाजपा में

यह‍ भी पढ़ें:  अमृतसर के प्लास्टिक बेबी, मछली जैसे हैं मुंह और होंठ, रहस्यमय ढंग से उतर जाती है चमड़ी 

यह‍ भी पढ़ें:  अब देशभर में 150 और हरियाणा-पंजाब में 18 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी, जानें किन रूटों चलेंगी


यह‍ भी पढ़ें: Exclusive Interview: जस्टिस लिब्राहन बोले- मुझे पहले दिन से पता था अयोध्या में बनकर रहेगा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.