Move to Jagran APP

बेटियों की सफलता बेटों पर पड़ी भारी, लड़कों में 58.71 ही प्रतिशत तो बेटियों में 77 प्रतिशत ने बाजी मारी

छात्र-छात्राओं की अलग-अलग बात करें तो लड़कियों ने लड़कों को बुरी तरह पछाड़ा है। जिले का ओवरऑल परिणाम 66.

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 May 2018 11:14 AM (IST)Updated: Sat, 19 May 2018 11:32 AM (IST)
बेटियों की सफलता बेटों पर पड़ी भारी, लड़कों में 58.71 ही प्रतिशत तो बेटियों में 77 प्रतिशत ने बाजी मारी
बेटियों की सफलता बेटों पर पड़ी भारी, लड़कों में 58.71 ही प्रतिशत तो बेटियों में 77 प्रतिशत ने बाजी मारी

जेएनएन, हिसार :

loksabha election banner

हरियाणा शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार हिसार के विद्यार्थियों ने प्रदेश में परचम फहराया है। पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हीना ने जहां नॉन मेडिकल संकाय में पढ़ाई करते हुए 491 अंक हासिल किए वहीं होली चाइल्ड स्कूल के विद्यार्थी नवीन ने मेडिकल संकाय में पढ़ाई करते हुए 491 अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों की इस सफलता पर अध्यापकों और अभिभावकों ने गर्व जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

दरअसल हिसार जिले के इस बार कुल 17269 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 11552 विद्यार्थी पास हुए और 3873 विद्यार्थियों की री-अपीयर आई। जिले का परिणाम 66.89 फीसद रहा। जिले में परीक्षा देने वाले कुल विद्यार्थियों में से छात्राओं की संख्या 7714 थी, जिनमें से 5940 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं 9555 लड़कों में से 5610 लड़के उत्तीर्ण हो पाए हैं। यानी 41 फीसद से अधिक लड़के फेल या री-अपीयर हो गए हैं।

वहीं छात्र-छात्राओं की अलग-अलग बात करें तो लड़कियों ने लड़कों को बुरी तरह पछाड़ा है। जिले का ओवरऑल परिणाम 66.88 फीसद है। जिनमें लड़कियों का पास प्रतिशत इस बार जहां 77 फीसद रहा, वहीं 58.71 फीसद लड़के ही इस बार पास हो पाए। लेकिन पिछले वर्ष की अपेक्षा लड़कियों का परिणाम इस बार 3.18 फीसद गिर गया है। पिछली बार 80.18 फीसद लड़कियां पास हुई थी। वहीं पिछले वर्ष 57.90 फीसद लड़के पास हुए थे, जबकि इस बार यह प्रतिशत 58.71 रहा है।

---------

पिछले वर्षों में यह था 12वीं का जिले का परीक्षा परिणाम

2013 - 53.73

2014 - 70.92

2015 - 51.83

2016 - 61.57

2017 - 67.49

2018 - 66.88 इतने विद्यार्थियों ने दी परीक्षा -

वर्ष - कुल परीक्षार्थी पास हुए

2015 - 20038 - 10385

2016 - 19444 - 11972

2017 - 16822 - 11354

2018 - 17269 - 11552

ओवरऑल रैंक में सुधार, छठे पर पहुंचा हिसार -

बोर्ड के परीक्षा परिणाम में हिसार जिले की रैं¨कग में इस बार 2 अंकों का सुधार हुआ और हिसार छठे स्थान पर रहा। पिछली बार हम प्रदेश भर में 8वें स्थान पर रहे थे। जबकि 2016 में यह रैंक 11वां था। यानि पिछले वर्षों में हमारे ओवऑल रैंक में सुधार हो रहा है। इस बार रेवाड़ी पहले स्थान पर रहा, जहां 72.38 फीसद विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

-------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.