Move to Jagran APP

फतेहाबाद में कोरोना नियमों के लिए अब अधिकारी शहरों का निरीक्षण कर बनाएंगे कानून व्यवस्था, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

फतेहाबाद के लिए राजकीय कालेज भूना के सहप्राध्यापक भरत कुमार व सोम शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट टोहाना के लिए उपमंडल कृषि अधिकारी मुकेश व बीडीपीओ नरेंद्र तथा रतिया के लिए उपमंडल अभियंता वरूण मेहता व महेंद्र सिंह को रिजर्व में ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

By Naveen DalalEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 03:13 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 03:13 PM (IST)
फतेहाबाद में कोरोना नियमों के लिए अब अधिकारी शहरों का निरीक्षण कर बनाएंगे कानून व्यवस्था, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
फतेहाबाद में बढ़ रहे कोरोना के केस, कानून व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट किया नियुक्त।

फतेहाबाद, जागरण संवाददाता। फतेहाबाद में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। हर दिन 50 से अधिक मामले आ रहे है। ऐसे में अब जिला प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है। जिले में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो गई है। दुकाने पहले की तरह शाम 6 बजे बंद हो जाएगी। इसके अलावा शराब के ठेके रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। अब इन नियमों को पालन करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।  

loksabha election banner

हर दिन जिले में आ रहे 50 से अधिक केस

कोरोना संक्रमण के कुछ संक्रमित पीड़ित व्यक्ति पाए जाने के बाद विशेषज्ञों की राय से यह मालूम हुआ है कि यह संक्रमण तेजी से फैलता है। जिलाधीश एवं उपायुक्त ने आगामी 31 जनवरी तक पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा जिला फतेहाबाद में ओवर आल इंचार्ज होंगे जबकि संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी होंगे।

ये लगाए गए है ड्यूटी मजिस्ट्रेअ 

कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व इनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊषा कुमारी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है। हैफेड जिला प्रबंधक अमित को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ डीएसपी अजायब सिंह, जिला उद्योग केंद्र उप निदेशक ज्ञानंचद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ डीएसपी सुभाष चंद्र, कार्यकारी अभियंता डीएचबीवीएन रणबीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ डीएसपी बीरम सिंह, कार्यकारी अभियंता काडा जेएस मान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ डीएसपी गीतिका जाखड़ को बनाया गया है। बीईओ प्रदीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक सुरेंद्रा, डीडीए डा. राजेश सिहाग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक जगजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता नप एसके गर्ग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक बिजेंद्र कुमार को लगाया गया है।  उपमंडल अभियंता भूपेंद्र सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक जयभगवान तथा उपमंडल अधिकारी दिलबाग सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक रूपेश चौधरी को लगाया गया है। 

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने व दो गज की दूरी बनाने के लिए करेंगे प्रेरित

इसी प्रकार पालिका अभियंता सुबेर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक रमेश कुमार, कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक विक्रम जोसन, राजकीय कालेज भूना सहप्राध्यापक सुरेंद्र कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक कपिल सिहाग को बनाया गया है। खंड कृषि अधिकारी महेंद्र सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक ओमप्रकाश, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक लेखराज को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक अरूणा, बीईओ सुरेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ उप निरीक्षक अनूप सिंह, बीएओ अनूप सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ निरीक्षक कुलदीप सिंह को लगाया गया है। उपमंडल अधिकारी मंदीप सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक साधुराम, पालिका अभियंता नप सुमित चोपड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक रविश कुमार, राजकीय कालेज भूना सहप्राध्यापक रामनाथ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ निरीक्षक विनोद कुमार, सहप्राध्यापक अमनदीप ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ निरीक्षक यादविंद्र सिंह को लगाया गया है। उपमंडल अभियंंता आनंद प्रसाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, राजकीय कालेज भूना प्राचार्य रामकुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ निरीक्षक जगदीश चंद्र को लगाया गया है। 

ये रखे गए रिजर्व 

फतेहाबाद के लिए राजकीय कालेज भूना के सहप्राध्यापक भरत कुमार व सोम शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, टोहाना के लिए उपमंडल कृषि अधिकारी मुकेश व बीडीपीओ नरेंद्र तथा रतिया के लिए उपमंडल अभियंता वरूण मेहता व महेंद्र सिंह को रिजर्व में ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।  

फतेहाबाद डीसी के अनुसार

जिले में कानून व्यवस्था को बनाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाए गए है। अब ये अधिकारी शहरों का निरीक्षण करेंगे। जो नियमों की अनदेखी करेगा उसका चालान करेंगे। वहीं मास्क न पहने वालों का चालान भी करेंगे।

प्रदीप कुमार, डीसी फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.