Move to Jagran APP

एकल नृत्य में ओपी ¨जदल स्कूल की पारवी प्रथम

जागरण संवाददाता, हिसार : बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला बाल कल्याण परिषद बाल भवन में अनेक प्रतिय

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Nov 2018 09:35 PM (IST)Updated: Tue, 06 Nov 2018 09:35 PM (IST)
एकल नृत्य में ओपी ¨जदल स्कूल की पारवी प्रथम
एकल नृत्य में ओपी ¨जदल स्कूल की पारवी प्रथम

जागरण संवाददाता, हिसार : बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला बाल कल्याण परिषद बाल भवन में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें हिसार के अलावा सिरसा, फतेहाबाद और जींद की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यावती आजीवन सदस्या जिला बाल कल्याण परिषद ने किया। इस दौरान स्वामी सच्चिदानंद भी उपस्थित थे।

loksabha election banner

जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में 30 टीमों में 30 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों की तरफ से काफी बेहतर प्रस्तुति दी गई। बाल दिवस के उपलक्ष्य में हो रही प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बच्चों का उत्साह देखने वाला था। इसी प्रकार समूह नृत्य प्रतियोगिता में 32 टीमों में 225 बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर निर्णाय मंडल की भूमिका में रेखा उभा, आनंद कोरियोग्राफ, निकेतन कोरियोग्राफर, मुदिता वर्मा लेक्चरर, डा. महेन्द्र चुघ, ¨प्रसबोध, ओपी मेहरा, कमलेश चहल, सत्यावती, गूगनराम गोदारा आदि मौजूद थे। मंच का संचालन कुमारी पायल सुखीजा ने किया। बॉक्स :::

परिणाम एकल नृत्य

प्रथम ग्रुप 5वीं कक्षा तक बच्चों के लिए - प्रथम : ओपी ¨जदल मॉडर्न स्कूल की पारवी

- द्वितीय : फतेहाबाद के रतिया के होली विजडम कन्वेंट स्कूल का अंतिम द्वितीय ग्रुप कक्षा 6-8 तक

प्रथम : इंडस पब्लिक स्कूल, जींद का रिदम सोनी।

द्वितीय : ठाकुर दास भार्गव सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल की शुभी। तृतीय ग्रुप कक्षा 9-10 तक

प्रथम : सेंट जैवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा का अमन।

द्वितीय : इंडस पब्लिक स्कूल जींद की निकिता। चौथा ग्रुप कक्षा 11-12 तक

प्रथम : शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद का सोहम।

द्वितीय : मोतीलाल नेहरू स्कूल जींद का विशाल। --------------------

समूहगान प्रतियोगिता : द्वितीय ग्रुप कक्षा 6-8 तक

प्रथम : केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल हिसार

द्वितीय : पाइनीयर कन्वेंट स्कूल फतेहाबाद तृतीय ग्रुप कक्षा 9-10 तक

प्रथम : एसवीपी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद

द्वितीय : आइडी डीएवी पब्लिक स्कूल हिसार चौथा ग्रुप कक्षा 11-12 तक

प्रथम : केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल हिसार

द्वितीय : एसबीपी डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद --------------- एकलगान प्रतियोगिता द्वितीय ग्रुप कक्षा 6-8 तक

प्रथम : केएल आर्या डीएवी पब्लिक स्कूल हिसार का कृष।

द्वितीय : शिक्षा भारती स्कूल जींद का अंकित। तृतीय ग्रुप कक्षा 9-10 तक के बच्चों के लिए

प्रथम : एसबीपी डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद का स्वर।

द्वितीय : आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरियापुर फतेहाबाद का रवि कुमार। चौथा ग्रुप कक्षा 11-12 तक

प्रथम : केएल आर्या डीएवी पब्लिक स्कूल हिसार का युवराज।

द्वितीय : जीआरजी नेशनल ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा का रमन। ------------------

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता :

द्वितीय ग्रुप कक्षा 6-8 तक

प्रथम : शहीद भगत ¨सह हाई स्कूल हांसी के अंतरिक्ष और माही।

द्वितीय : ओपी ¨जदल मॉडर्न स्कूल हिसार के प्रद्धुम्न और जीवांश विनायक। तृतीय ग्रुप कक्षा 9-10 तक

प्रथम : ओपी ¨जदल मॉडर्न स्कूल हिसार के शहिल ग्रोवर और वंश।

द्वितीय : एनएमसी स्कूल भटटू कला फतेहाबाद के जसमीन और कमल। चौथा ग्रुप कक्षा 11-12 तक

प्रथम : नव दुर्गा सीनियर सेकेंडरी जींद के कार्तिक और उमेश।

द्वितीय : आर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहीरका, जींद के पल्लवी और अंजू। --- समूह नृत्य प्रतियोगिता प्रथम ग्रुप 5वीं कक्षा तक

प्रथम : ओपी ¨जदल मॉडर्न स्कल हिसार।

द्वितीय : केएल आर्या डीएवी पब्लिक स्कूल हिसार। द्वितीय ग्रुप कक्षा 6-8 तक

प्रथम : सैंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा।

द्वितीय : ओपी ¨जदल मॉडर्न स्कूल हिसार। तृतीय ग्रुप कक्षा 9-10 तक

प्रथम : गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतिया फतेहाबाद।

द्वितीय : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल जींद। चौथा ग्रुप कक्षा 11-12 तक

प्रथम : गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतिया फतेहाबाद।

द्वितीय : राजकीय कन्या उच्च विद्यालय जींद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.