Move to Jagran APP

यहां रिहर्सल के माध्यम से 1000 हजार ने किया योगाभ्यास, कल मैराथन में दौड़ेगा शहर

जेएनएन, हिसार : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की फाइनल रिहर्सल आज महाबीर स्टेडियम में आयोजित की गई। इस

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jun 2018 04:55 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jun 2018 04:55 PM (IST)
यहां रिहर्सल के माध्यम से 1000 हजार ने किया योगाभ्यास, कल मैराथन में दौड़ेगा शहर
यहां रिहर्सल के माध्यम से 1000 हजार ने किया योगाभ्यास, कल मैराथन में दौड़ेगा शहर

जेएनएन, हिसार :

loksabha election banner

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की फाइनल रिहर्सल आज महाबीर स्टेडियम में आयोजित की गई। इसमें लगभग 1000 स्कूली विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शहरवासियों ने भागीदारी की। पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बडाला, भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार तथा आयुष विभाग की ट्रेनर पूजा ने प्रतिभागियों को योगासन व प्राणायाम का अभ्यास करवाया।

महाबीर स्टेडियम में सुबह 6.30 बजे फाइनल रिहर्सल शुरू हुई जो लगभग 8 बजे तक चली। इसमें डीडीपीओ अश्वीर सिंह, डीआरओ राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. साहिब गोदारा, डीईईओ बलजीत सिंह, डीएसओ सतविंद्र गिल, आयुष विभाग के डॉ. नरेश, डॉ. मुकेश, डॉ. सुखबीर सिंह तथा पतंजलि योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष ईश आर्य ने भी फाइनल रिहर्सल में भागीदारी करते हुए योगासन व प्राणायाम किया।

योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत क्त्रमवार ढंग से खड़े होकर, बैठ कर, पेट व पीठ के बल लेटकर करने वाले योगों का अभ्यास करवाया। प्रशिक्षकों ने प्रत्येक योग व आसन की विधि तथा उनके फायदों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत प्रतिभागियों को प्रत्येक योग, आसन व प्राणायाम के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि वे इन्हें यहा से सीखकर जीवन में इनका नियमित अभ्यास कर सकें।

इस दौरान प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को योग के फायदों व इन्हें करने के उचित तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग को घर-घर तक पहुंचाकर आमजन को इनके फायदों से लाभावित करना है। उन्होंने बताया कि 21 जून को सुबह 7 से 8.30 बजे तक विश्व के 190 से अधिक देशों में एक साथ अंतरष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्त्रम आयोजित किए जाएंगे। यह भारतवासियों के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर आर्यनगर व आजाद नगर के योग साधक बच्चों ने योग के अद्भुत करतब दिखाकर उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध कर दिया। कल 20 जून को सुबह 6.30 बजे महाबीर स्टेडियम से योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें विद्यार्थी, खिलाड़ी, पुलिस के जवान तथा शहरवासी दौड़ लगाते हुए योग के महत्व का संदेश देंगे। 21 जून को सुबह 6.30 बजे से योग दिवस का मुख्य कार्यक्त्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय विधायक डॉ. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

फाइनल रिहर्सल में प्रधानाचार्य डॉ. राज चोटानी, डॉ. छाया, डॉ. विनोद बंसल, डॉ. देपेंद्र कौर, डॉ. ललिता सोनी, डॉ. अनिता, डॉ. सुनीता चौधरी, डॉ. हरजीत कौर, डॉ. सहदेव, डॉ. दिलबाग, डॉ. कमल आहुजा, डॉ. सुजाता, डॉ. रामरती, डॉ. बलराज, कुलदीप नैन, पतंजलि योग समिति से विनय मल्हौत्रा, संजीव शर्मा, रैना, संतरो, कविता शर्मा व रविंद्र जीत सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.