Move to Jagran APP

आज से शुरू होगी फाइनल ईयर की परीक्षा, मास्क व सैनिटाइजर के साथ ही मिलेगी एंट्री

कोरोना के बीच चार महीने लेट हुई फाइनल ईयर की परीक्षाएं 10 सितंबर से शुरु होगी। केयूके 10 सितंबर से परीक्षाएं लेगा जबकि जीजेयू अपने अंडर 18 कॉलेजों की 11 सिंतबर से लेगा

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 10 Sep 2020 07:03 AM (IST)Updated: Thu, 10 Sep 2020 07:03 AM (IST)
आज से शुरू होगी फाइनल ईयर की परीक्षा, मास्क व सैनिटाइजर के साथ ही मिलेगी एंट्री
आज से शुरू होगी फाइनल ईयर की परीक्षा, मास्क व सैनिटाइजर के साथ ही मिलेगी एंट्री

हिसार, जेएनएन। कोरोना के बीच चार महीने लेट हुई कॉलेजों की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 10 सितंबर से शुरु होगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय 10 सितंबर से परीक्षाएं लेगा, जबकि जीजेयू अपने अंडर 18 कॉलेजों की परीक्षाएं 11 सितंबर से आयोजित करेगा। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने बुधवार दोपहर 12.30 बजे तक कॉलेजों को ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की फाइनल लिस्ट मांगी। जिसमें 396 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा देने से मना कर दिया है।

loksabha election banner

अब 18 कॉलेजों के 2401 विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे, जबकि इससे पहले 2797 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा देने की हामी भरी थी, लेकिन जीजेयू ने फाइनल नाम मांगे तो कई विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एग्जाम से अपना नाम वापिस ले लिया। केयूके से एफिलिएटेड जिले में एकमात्र इम्पीरियल कॉलेज है। इम्पीरियल कॉलेज में एमकॉम के फाइनल ईयर के 58 विद्यार्थियों में से 39 ऑफलाइन और 19 विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे। जीजेयू के परीक्षा नियंत्रक यशपाल सिंगला ने बुधवार को परीक्षाओं को लेकर कॉलेजों के सेंटर सुपरिटेंडेंट के साथ बैठक की। जिसमें परीक्षा संबंधी गाइडलाइन के बारे में दिशा-निर्देश दिए।

परीक्षा के लिए यह है गाइडलाइन -

- परीक्षा केंद्र में प्रत्येक विद्यार्थी को मास्क डालकर आना होगा।

- विद्यार्थियों को सैनिटाइजर की बोतल भी अपने साथ लानी होगी।

- परीक्षा में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्केङ्क्षनग होगी, बुखार होने पर अलग रूम में परीक्षा होगी, या परीक्षा स्थगित भी की जा सकती है।

- विद्यार्थियों को पानी की बोतल भी साथ लानी होगी।

- पैन, पेंसिल, रबड़ आदि सभी सामान विद्यार्थी को अपने साथ लाना होगा।

- 20 विद्यार्थियों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त होगा।

- परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।

जीजेयू ने परीक्षाओं के लिए यह गाइडलाइन जारी की -

- ऑनलाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के पास वेबकैम, लैपटॉप, कंप्यूटर व इंटरनेट विद्यार्थियों के पास होना चाहिए।

- जीजेयू को-मीटिंग सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा।

- जीजेयू की परीक्षाओं में 40 पेज की एक आंसरशीट विश्वविद्यालयों को देनी होगी।

- जिन बच्चों ने आनलाइन परीक्षा देनी है उनके पास कॉलेज वाट्सएप पर प्रश्नपत्र भेजेगा। विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ - फाइल बनाकर कॉलेज की ईमेल आईडी पर ईमेल करनी होगी।

- ऑनलाइन की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को खुद अपनी आंसरशीट खरीदनी होगी।

- परीक्षाओं का समय 9.30 से 12 बजे तक रखा गया है, लेकिन ङ्क्षहदी व अंग्रेजी विषयों की 3-3 घंटे की परीक्षाएं होगी।

केयूके ने परीक्षाओं के लिए यह गाइडलाइन जारी की -

- केयूके की परीक्षा में ऑनलाइन के लिए 20 पेज की आंसरशीट बच्चों को लानी होगी, ऑफलाइन परीक्षार्थी को कॉलेज से आंसरशीट उपलब्ध होगी।

- केयूके की परीक्षाओं में 80 अंकों में से 40 अंकों का ही पेपर करना होगा।

- कॉलेज की ईमेल पर विवि प्रश्नपत्र भेजेगा, जिसके ङ्क्षप्रट निकाल कर विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।

20 पेज की सीट को 20 रुपये में बेचा जा रहा

केयूके की ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए 20 पेज की एक  सीट को बाजारों में 20 रुपये में बेचा जा रहा है। इसमें प्रत्येक सीट पर विद्यार्थियों के नाम, रोल नंबर व साइन होंगे।

जीजेयू के अंडर इन कॉलेजों में आयोजित होगी परीक्षाएं -- इम्पीरियल कॉलेज, हिसार।

- ओम कॉलेज, जुगलान।

- आशा गल्र्स कॉलेज, पनिहार चक।

- सीआरएम जाट कॉलेज।

- डीएन कॉलेज।

- एफजीएम कॉलेज, आदमपुर।

- एफसी कॉलेज, हिसार।

- गवर्नमेंट वूमन कॉलेज, हिसार।

- गवर्नमेंट कॉलेज, बरवाला।

- गवर्नमेंट कॉलेज, नलवा।

- गवर्नमेंट कॉलेज, नारनौंद

- गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, हिसार।

- गवर्नमेंट कॉलेज, हांसी।

- महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, भिवानी रोहिल्ला।

- एसडी महिला कॉलेज, हांसी।

- गुरु द्रोणाचार्य गल्र्स कॉलेज, मंडी आदमपुर।

- चौधरी देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज, पन्नीवाला मोटा, सिरसा।

- जीजेयू टीचिंग ब्लॉक-सात।

---कोरोना काल के बीच फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। सभी विद्यार्थियों से अपील है कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करें, ताकि परीक्षा सुचारु रूप से दी जा सकें।

----प्रो. टंकेश्वर कुमार, कुलपति, जीजेयू।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.