Move to Jagran APP

तीन बच्चों वाला किसान एक बेटे से ही खेती कराए, बाकि दूसरा काम करें : बीरेंद्र ¨सह

जागरण संवाददाता, हिसार : यदि किसी किसान के 3 बच्चे हैं तो एक बच्चे को खेती में और बाकी 2 को दूसरे का

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Apr 2018 10:00 AM (IST)Updated: Sun, 29 Apr 2018 10:00 AM (IST)
तीन बच्चों वाला किसान एक बेटे से ही खेती कराए, बाकि दूसरा काम करें : बीरेंद्र ¨सह
तीन बच्चों वाला किसान एक बेटे से ही खेती कराए, बाकि दूसरा काम करें : बीरेंद्र ¨सह

जागरण संवाददाता, हिसार : यदि किसी किसान के 3 बच्चे हैं तो एक बच्चे को खेती में और बाकी 2 को दूसरे काम-धंधे में लगाए। ऐसा करने वाला परिवार ही भविष्य में तरक्की कर पाएगा। युवाओं को भी सरकारी नौकरी का मोह छोड़ना होगा, क्योंकि सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है। इसके अलावा उन्हें डीसी रेट की नौकरी के लिए नेताओं के पीछे भागने अथवा कारखानों में काम करने के लिए आइटीआइ डिप्लोमा करने की प्रवृत्ति में भी बदलाव करना होगा। इसके स्थान पर वे मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया जैसी योजनाओं में लोन लेकर अपना व्यवसाय करें और देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में अपनी हिस्सेदारी करें। केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र ¨सह शनिवार को गांव राजली में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव में बरसाती पानी निकासी के लिए डाली गई पाइप लाइन परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने अनुसूचित जाति की बस्ती की गलियां पक्की करवाने के लिए 10 लाख रुपये की सहायता देने और पंचायत की अन्य मांगें पूरी करवाने की भी घोषणा की। किसान परिवार की मेहनत भी फसल की लागत में जुड़ेगी

loksabha election banner

बीरेंद्र ¨सह ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि आने वाली खरीफ की फसल से किसान को प्रति ¨क्वटल उपज पर उसकी लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिया जाएगा। फसल की लागत में किसान और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा खेत में की गई मेहनत मजदूरी को भी जोड़ा जाएगा। इससे किसान को उपज के अच्छे दाम मिल सकेंगे। सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का जो लक्ष्य रखा है उससे किसान, गरीब व कमेरा वर्ग के पास 20 लाख करोड़ रुपया आएगा जिससे इस वर्ग की हालत में उल्लेखनीय सुधार होगा।

मुख्यमंत्री की तारीफ की :

उन्होंने हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने हरियाणा में सरकारें तो पहले भी देखी हैं लेकिन यह ऐसी पहली सरकार है जिस पर लगभग चार साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री

स्वार्थ रहित होकर काम कर रहे हैं और उन्होंने साबित कर दिया है कि यदि ईमानदारी से शासन किया जाए तो गरीब का हक नहीं मरता है। विपक्ष को बताया खंडित :

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज विपक्ष टूट चुका है। आज हरियाणा में पांच कांग्रेस हैं। हिसार में कुलदीप बिश्नोई की कांग्रेस है तो रोहतक में भूपेंद्र ¨सह हुड्डा की कांग्रेस है। इसी प्रकार सिरसा में अशोक तंवर की, भिवानी में किरण चौधरी की तो कैथल में रणदीप सूरजेवाला की कांग्रेस है। इनेलो और बसपा तो दोनों ऐसे हैं जो खुद ही एक-दूसरे को देखकर राजी नहीं हैं और जनता इन्हें देखकर खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी विपक्षी दल में कोई दम नहीं है। मैंने सब आजमाए हुए हैं। ये भी रहे मौजूद :

भाजपा जिला महामंत्री आशा रानी खेदड़, हरियाणा हाउ¨सग फेडरेशन के चेयरमैन जोगीराम सिहाग ने केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र ¨सह का स्वागत करते हुए उन्हें हरियाणा की शान बताया। इस अवसर पर डीडीपीओ अशवीर ¨सह, हिसार लोकसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष प्रो. मनदीप मलिक, बीडीपीओ संजय टांक, सरपंच ओमप्रकाश बूरा, मार्केट कमेटी चेयरमैन रणधीर धीरा सरोज सिहाग, रामस्वरूप डाटा, मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, राजपाल श्योराण, उदयवीर ¨सह पूनिया, सुशील रेडू, अनिल ग्रेवाल, देवेंद्र शर्मा, दिलबाग ¨सह व सोहम ¨सह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.