तेज बरसात से किसान एक्सप्रेस के इंजन पर गिरा पेड़, चालक घायल
संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर: आदमपुर-जाखोद खेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच किसान एक्सप्रेस ट्रेन के

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर: आदमपुर-जाखोद खेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच किसान एक्सप्रेस ट्रेन के आगे अचानक बरसात से पेड़ आ गिरा। पेड़ की टहनी से शीशा टूटने पर चालक घायल हो गया। घायल चालक को एंबुलेंस में आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 56 वर्षीय चालक गाजियाबाद निवासी कोमल प्रसाद ने बताया कि शाम करीब साढ़े 7 बजे आदमपुर से पहले शीशे पर अचानक पेड़ आ गिरा। जिससे कांच के टुकड़े उसके माथे व चेहरे पर जा लगे। रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। बाद में सिरसा से दूसरा इंजन मंगवाकर करीब सवा दो घंटे की देरी से 9 बजकर 50 मिनट पर चालक सतेंद्र यादव ने ट्रेन को आगे बढ़ाया।
Edited By Jagran