Move to Jagran APP

बिना उबाले दूध पीने पर हो सकते हैं बीमार, असर नहीं करेंगी एंटीबॉयोटिक दवाएं

दूध को बिना ठीक से उबाले पीना बहुत खतरनाक है। यदि आप भी इस आदत के शिकार है तो बदल लें अन्‍यथा बीमार हो सकते हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 14 Mar 2020 06:00 AM (IST)Updated: Sat, 14 Mar 2020 09:34 AM (IST)
बिना उबाले दूध पीने पर हो सकते हैं बीमार, असर नहीं करेंगी एंटीबॉयोटिक दवाएं
बिना उबाले दूध पीने पर हो सकते हैं बीमार, असर नहीं करेंगी एंटीबॉयोटिक दवाएं

हिसार, [वैभव शर्मा]। यदि आपको भी दूध बिना उबाले कच्‍चा पीने की आदत या शौक है तो सावधान हो जाएं। यह काफी भारी पड़ सकता है और आप गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। दरअसल पशुओं में होने वाला थनैला रोग इंसानों के लिए भी काफी गंभीर है। अगर कोई थनैला रोग से ग्रसित पशु का दूध कोई इंसान बिना उबाले पी ले तो वह भी गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है। उसके बाद उस पर एंटीबॉयोटिक दवाओं का भी असर नहीं करेंगे।

loksabha election banner

थनैला रोग से ग्रस्त पशुओं के दूध में ऐसे कई वैक्टीरिया, जिन पर नहीं होता एंटीबॉयोटिक का असर

यह खुलासा लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के वैज्ञानिकों के शोध में हुआ है। लुवास के वैज्ञानिकों ने इस संबंध में जांच के बाद इस बारे में खुलासा किया है। वैज्ञानिकों ने थनैला रोग से ग्रस्त पशु के दूध के परीक्षण किया तो चौंकाने वाले और खतरनाक तथ्‍य सामने आए। इनमें 100 से 150 प्रकार के वैक्टीरिया मिले। इनमें कुछ वैक्टीरिया तो ऐसे हैं जिन पर एंटीबॉयोटिक भी बेअसर हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे में अगर गलती से ही यह दूध कोई व्‍यक्ति पी ले तो उनके शरीर में ये वैक्टीरिया पहुंच जाएंगे और फिर उस पर भी एंटीबॉयोटिक दवाएं असर नहीं करेंगी। इसलिए हमेशा दूध को अच्छी तरह छानकर और दो से तीन बार उबालने के बाद ही पीना चाहिए। इसके अलावा कई कंपनियां क्लीन मिल्क भी मुहैया कराती हैं जिसमें किसी भी प्रकार के वैक्टीरिया नहीं होते।

लुवास के वैज्ञानिकों की जांच में सामने आई बात, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आते हैं दूध के सैंपल

लुवास की कोलिसेंटर लैबोरेटरी में हरियाणा सहित राजस्थान, पंजाब के कई क्षेत्रों से दूध के सैंपल आते हैं। इसमें वैज्ञानिक ताजा दूध के सैंपलों को 48 घंटे तक परीक्षण कर रिपोर्ट देते हैं। रिपोर्ट में बताते हैं कि पशु को थनैला रोग है या नहीं। अगर है तो कौन सा वैक्टीरिया थन में मौजूद है। इसके साथ ही कौन से वैक्टीरिया पर कौन सी दवा असर करेगी यह भी बताया जाता है।

--------------------------

आगे चलकर 24 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट 

लुवास के वैज्ञानिक डा. राजेश छाबड़ा बताते हैं कि विभाग ने कुछ समय पहले फ्रांस की कंपनी से ऑटोमेटिक मैथड मशीन खरीदी है। इस मशीन की मदद से 24 घंटे में थनैला रोग से जुड़ी रिपोर्ट मिल रही है। डॉ. छाबड़ा बताते हैं कि पिछले पांच वर्षों में थनैला रोग की जांच कराने वाले किसानों की संख्या और सैंपलों की संख्या में जागरूकता के कारण इजाफा हुआ है।

-------------------------------

पिछले पांच वर्ष में लैब में चेकिंग के लिए आए दूध के सैंपल

वर्ष-                पशुओं की संख्या-                 सैंपल मिले

2014-15-            2376-                           8125

2015- 16-           2755-                           11020

2016- 17-           3404-                           11598

2017- 18-           3922-                          13511

2018- 19-           4458-                          17832

क्या होता है थनैला रोग

थनैला रोग में दूध देने वाले पशु के थन में सूजन आ जाती है। दूध का रंग और स्वाद बदल जाता है। दूध में मवाद आना, दूध फट के आना, छिछड़े पड़ जाना आदि इस रोग के लक्षण हैं। इसका प्रकोप नमी के मौसम के समय अधिक बढ़ जाता है। यह संक्रामक रोग है। ऐसे में दूध निकालते समय हाथों से भी फैल सकता है।  

-----------

'' थनैला रोग के प्रति पशुपालक अब जागरूक हो रहे हैं। इसी कारण सैंपलों की संख्या भी बढ़ी है। जल्द ही हम इस रोग से संबंधित जांच रिपोर्ट 24 घंटे में मुहैया कराएंगे।

                                                                                               - डॉ. गुरदियाल सिंह, कुलपति, लुवास।

- थनैला रोग से ग्रस्त पशुओं के दूध में ऐसे कई वैक्टीरिया, जिन पर नहीं होता एंटीबॉयोटिक का असर

- थनैला रोग से ग्रस्‍त पशुओं के दूध में होता है 100 से 150 तरह के बैक्‍टीरिया

- दूध को छानकर और दो से तीन बार उबाल कर ही पीना चाहिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.