Move to Jagran APP

हिसार से मथुरा, चंडीगढ़, कानपुर के लिए मिलेंगी सीधी ट्रेन, भिवानी वाली ट्रेनें होंगी शिफ्ट

बीकानेर डिवीजन के अलावा दिल्ली डिवीजन की दो ट्रेनें हिसार को मिल सकती हैं। इसमें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और दिल्ली-कोटा जाने वाली ट्रेन को हिसार शिफ्ट किया जा सकता है

By manoj kumarEdited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 11:40 AM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 11:53 AM (IST)
हिसार से मथुरा, चंडीगढ़, कानपुर के लिए मिलेंगी सीधी ट्रेन, भिवानी वाली ट्रेनें होंगी शिफ्ट
हिसार से मथुरा, चंडीगढ़, कानपुर के लिए मिलेंगी सीधी ट्रेन, भिवानी वाली ट्रेनें होंगी शिफ्ट

हिसार, जेएनएन। अगर आप गर्मियों में घूमने के शौकीन हैं तो एक और अच्‍छी खबर है। अब जल्द ही भिवानी से चलने वाली ट्रेनें हिसार से चलेंगी। हिसार में ट्रेनों का मेनटेनेंस का काम शुरू होने के बाद भिवानी के मेंनटेनेंस सेंटर को अब खत्म किया जा रहा है। मेटनेंस सेंटर बंद होने के बाद भिवानी से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों को हिसार शिफ्ट किया जाएगा।

loksabha election banner

फिलहाल बीकानरे मंडल इन ट्रेनों को हिसार शिफ्ट करने के लिए इनके टाइमिंग सेट करने में जुटा है। बीकानेर डिवीजन के अलावा दिल्ली डिवीजन की दो ट्रेनें हिसार को मिल सकती हैं। इसमें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और दिल्ली-कोटा जाने वाली ट्रेन को हिसार शिफ्ट किया जा सकता है। फिलहाल इसका प्रपोजल बनकर गया हुआ है। इन सभी ट्रेनों के आने के बाद मथुरा, चंडीगढ़, पानीपत, कानपुर, बिहार और उड़ीसा से हिसार सीधा रेल मार्ग से जुड़ जाएगा।

वहीं अगले साल तक बीकानेर मंडल का विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद भी अंबाला और दिल्ली डिवीजन की और ट्रेनें हिसार को मिल सकती है। इनमें से कई ट्रेनों को पानीपत-करनाल से दिल्ली न भेजकर अंबाला से बठिंडा, हिसार, रोहतक होकर गुजारा जाएगा।

हिसार को मिलेंगी यह ट्रेनें

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- यह ट्रेन दिल्ली से चलती है जो कानपुर होकर गया, कटक होकर पूरी जाती है। अब इसे हिसार से चलाने का प्रपोजल है।

दिल्ली-कोटा- इस ट्रेन को हिसार शिफ्ट करने का प्लान है। हिसार से काफी संख्या में बच्चे राजस्थान के कोटा में पढऩे जाते हैं इस लिहाज से यह ट्रेन फायदेमंद हो सकती है।

कालिंदी एक्सप्रेस- यह ट्रेन अभी भिवानी से शाम को 6:30 बजे चलती है। इस ट्रेन के हिसार आने के बाद हिसार से कानपुर की यह सीधी ट्रेन हो जाएगी।

भिवानी-मथुरा एक्सप्रेस- यह ट्रेन अभी भिवानी से सुबह 4:30 बजे चलती है। इस ट्रेन के आने के बाद हिसार से मथुरा की सीधी ट्रेन हो जाएगी। हिसार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन और मथुरा जाते हैं।

एकता एक्सप्रेस- यह ट्रेन भिवानी से सुबह 4:20 बजे चलती है। यह ट्रेन भिवानी से पानीपत होकर चंडीगढ़ जाती है। इस ट्रेन के मिलने से हिसार को चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी।

दिल्ली का बोझ कम करना चाहता रेलवे

दिल्ली डिवीजन के स्टेशनों पर ट्रेनों का काफी ट्रैफिक रहता है। रेलवे चाहता है कि दिल्ली डिवीजन के स्टेशनों का भार कम होकर आसपास के स्टेशनों पर दिया जाए। ऐसे में हिसार एक अच्छा विकल्प भी है। एयरपोर्ट को देखते हुए भी रेलवे हिसार से ट्रेनों की कनेक्टिविटी को बढ़ा सकता है।

इसलिए हिसार को है ट्रेनों की जरूरत
अभी गौरखधाम को छोड़कर पूर्वी भारत की ओर जाने वाली हिसार के पास कोई ट्रेन नहीं है। पुरुषोत्तम और काङ्क्षलदी एक्सप्रेस के आने के बाद पूर्वी भारत की और ट्रेनें मिल सकेंगी। लाखों की संख्या में पूर्वाेत्तर के लोग हिसार व आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं। इन्हें या तो गौरखधाम से जाना पड़ता है या फिर नई दिल्ली से ट्रेन बदलनी पड़ती है। वहीं मथुरा व चंडीगढ़ जाने के लिए भी कोई सीधी ट्रेन हिसार से नहीं है। इन ट्रेनों के आने के बाद हिसार के लोगों को काफी फायदा होगा।


--हम वाशिंग यार्ड इसलिए हिसार लाए थे कि यहां ज्यादा से ज्यादा ट्रेन मिल सके। ऐसा कहा जाता है कि बछड़े को पकड़ लाओ तो गाय अपने आप पीछे आ जाती है। तो हमने भी यही काम किया है। वाशिंग यार्ड लेकर आ गए अब ट्रेनें भी आ जाएंगी।
- डा. कमल गुप्ता, विधायक, हिसार

 --भिवानी की ट्रेनों को हिसार शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। हिसार में ट्रेनों का मेंटनेंस का काम शुरू हो गया है। इससे पहले भिवानी में ट्रेनों का मेनटेंस होता था। वहां मेंटनेंस सेंटर खत्म करके हिसार शुरू कर दिया है। अभी ट्रेनों के टाइमिंग सेट किए जा रहे हैं। जल्द ही हिसार को कई ट्रेनें मिलेंगी जो भिवानी से बनकर चलती हैं।
- एके दुबे, डीआरएम, बीकानेर मंडल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.