विधायक विनोद भयाना ने 20 लाख से बनने वाली शहर की तीन गलियों के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
विधायक विनोद भयाना ने रविवार को शहर की तीन गलियों के निर्माण कार्य का कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। विनोद भयाना ने इस अवसर पर कहा कि रविवार को शहर के तीन मुख्य गलियों का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया गया है।

संवाद सहयोगी, हांसी : विधायक विनोद भयाना ने रविवार को शहर की तीन गलियों के निर्माण कार्य का कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। विनोद भयाना ने इस अवसर पर कहा कि रविवार को शहर के तीन मुख्य गलियों का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। इन गलियों के निर्माण कार्य पर 20 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिनों के अंदर इन तीनों गलियों के निर्माण कार्य को पूरा करवा लिया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गलियों के निर्माण में बढि़या गुणवत्ता की निर्माण सामग्री प्रयुक्त करना सुनिश्चित करें लंबे समय तक लोगों को इन गलियों की सुविधा मिलती रहे। उन्होंने कहा कि जब तक शहर की सभी टूटी फूटी गलियां व सड़कें दुरुस्त नहीं हो जाती तब तक गलियों व सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी मदन मोहन सेठी जगदीश भाटिया ,बबल खुराना, प्रेम वर्मा, सुरेंद्र, अशोक ठकराल,, भवनेश इलाहाबादी, सुभाष अरोड़ा ,महावीर शर्मा, विजय गुर्जर, मुरली खुराना व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक द्वारा शुभारंभ के लिए नारियल फोड़ना सरासर गलत- पूर्व सरपंच
पूर्व सरपंच सतपाल यादव ने बताया कि मलिक अस्पताल से रेलवे स्टेशन तक व जाट धर्मशाला तक बने नए रोड को एमएलए विनोद भयाना, चेयरमैन विनोद सैनी व एमसी सीटू मुंजाल ने इस रोड को ब्लॉक से बनवाने के लिए कई प्रयास किए। लेकिन उनके आग्रह पर डीसी अशोक मीणा ने इस रोड को ब्लॉक का रुकवा कर सीसी रोड बनवाया था। इस बकाया केवल 100 फुट के रोड को डे प्लान के तहत उपायुक्त ने पैसेभेजे हैं। जोकि एमएलए द्वारा नारियल फोड़ना सरासर गलत है।
Edited By Jagran