Move to Jagran APP

हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विभिन्न गांवों के लिए 45 पेयजल टैंकर को किया रवाना

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को लघु सचिवालय परिसर से 45 गांवों के लिए टैंकर रवाना किए। हिदुंस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटिड द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत गांव चैनत मुकलान डाटा गुराना ढाड़ बधावड़ ब्याना खेड़ा पनिहारी ज्ञानपुरा समेत 45 गांवों के लिए टैंकर रवाना किए

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 05:19 PM (IST)Updated: Thu, 01 Apr 2021 05:19 PM (IST)
हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विभिन्न गांवों के लिए 45 पेयजल टैंकर को किया रवाना
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विभिन्न गांवों के लिए पेयजल टैंकर रवाना करते हुए।

हिसार, जेएनएन। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को लघु सचिवालय परिसर से 45 गांवों के लिए टैंकर रवाना किए। हिदुंस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटिड द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत गांव चैनत, मुकलान, डाटा, गुराना, ढाड़, बधावड़, ब्याना खेड़ा, पनिहारी, ज्ञानपुरा, सरहेड़ा, उकलाना, सिवानी बोलान, भैणी बादशाहपुर, कुंदनपुरा, सातरोड़ कलां, सिंधड़, सिंघवा राघो, आर्यवर्त गौशाला गुराना, आर्यवर्त गौशाला डाटा, सिसाय कालीरावण, सिसाय बोलान, भगाणा, डाबड़ा, बांडा हेड़ी, माईयड़, रायपुर, न्याणा, राजली, जुगलान, ढाणी प्रेमनगर, खरकड़ी, बास बादशाहपुर, मदनहेड़ी, मोहला, घिराय, कुलाना, गढ़ी, कैमरी, डाया, पनिहार चक्क, हिंदवान, दादी गौरी मंदिर मंगाली, ढंढूर, खांडा खेड़ी व पीरावाली आदि गांवों में ये पानी के टैंकर भीषण गर्मी में जरूरत पडऩे पर पेयजल की सप्लाई करेंगे।

loksabha election banner

इस अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, टोहाना विधायक देवेंद्र बबली, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व डीआईजी बलवान सिंह राणा, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, जजपा महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, राजेंद्र लितानी, युवा विंग अध्यक्ष अमित बूरा, वीरेंद्र चौधरी, सिल्क पूनिया, तरूण गोयल, जजपा प्रवक्ता मंदीप बिश्रोई अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लाला लाजपतराय कॉम्पलैक्स में पहली लिफ्ट का शुभारंभ किया

हिसार,अधिवक्ताओं की बहुप्रतिक्षित मांग पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरूवार को लाला लाजपतराय कॉम्पलैक्स के नए चैम्बर्स भवन में पहली लिफ्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, टोहाना विधायक देवेंद्र बबली, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व डीआईजी बलवान सिंह राणा भी उनके साथ उपस्थित थे।

 लिफ्ट के आरंभ होने से उम्रदराज वरिष्ठï अधिवक्ताओं को विशेष रूप से लाभ होगा, जिन्हें बहुमंजिला भवन में उतरने, चढऩे में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, बार एसोसिएशन के प्रधान मंदीप कुमार बिश्रोई, जजपा महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, राजेंद्र लितानी, युवा विंग अध्यक्ष अमित बूरा, वीरेंद्र चौधरी, सिल्क पूनिया, तरूण गोयल, बार एसोसिएशन के सचिव संदीप बूरा, उपप्रधान राजेश कुमार यादव, सहसचिव पीयूष तापरिया तथा कोषाध्यक्ष सीता राम भाटी सहित वरिष्ठ अधिवक्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बरवाला में उपमंडल स्तरीय प्रशासनिक भवन तथा आवासीय परिसर का उद्घाटन किया

हिसार। हरियाणावासियों को सुशासन देने के अपने संकल्प को पूरा करते हुए प्रदेश सरकार ने विभिन्न नागरिक सेवाओं की सुगमता हेतू बरवाला में उपमंडल स्तरीय प्रशासनिक भवन का रिकार्ड समय में निर्माण कार्य पूर्ण करवाया है। इस प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य 25 फरवरी 2019 को आरंभ हुआ था। भवन के साथ में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर का भी निर्माण किया गया है। वीरवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रशासनिक भवन तथा आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, टोहाना विधायक देवेंद्र बबली, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व डीआईजी बलवान सिंह राणा भी उनके साथ उपस्थित थे।

इस बहुमंजिला ईमारत के निर्माण कार्य पर लगभग 735.5 लाख रूपये की लागत आई है। लगभग 4 एकड़ भूमि पर बने प्रशासनिक भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर एसडीएम कार्यालय व कोर्ट रूम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खजाना अधिकारी के कार्यालय बनाए गए है। इसके अतिरिक्त यहां ई-दिशा केन्द्र, कांफें्रस हाल, केंंटिन तथा जनसुविधाओं का निर्माण किया गया है। प्रथम तल पर आबकारी एवं कराधान, सीडीपीओ ऑफिस, नगर पालिका कार्यालय, चुनाव कार्यालय, पुलिस विभाग के साथ-साथ वीडियो कांफ्रेंंंस हाल तथा जनसुविधाओं का निर्माण किया गया है।  द्वितीय तल पर डॉरमैट्री, हाल, ऑपन टेरेस तथा जनसुविधाओं का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार से प्रशासनिक भवन के  साथ में एसडीएम, तहसीलदार,  नायब तहसीलदार तथा श्रेणी तीन के कर्मचारियों के लिए 10 तथा श्रेणी 4 के कर्मचारियों के लिए 4 आवास बनाए गए है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, जजपा महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, राजेंद्र लितानी, युवा विंग अध्यक्ष अमित बूरा, वीरेंद्र चौधरी, सिल्क पूनिया, तरूण गोयल, जजपा प्रवक्ता मंदीप बिश्रोई अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.