Move to Jagran APP

हिसार में निजी लैब की रिपोर्ट में सरकारी आंकड़ों से डेंगू के केस तीन गुना अधिक, सावधानी बेहद जरूरी

सरकारी विभाग से जारी आंकड़ों की अपेक्षा तीन गुना अधिक है। यह मरीज निजी अस्पतालों में दाखिल है। हालांकि इनमें अधिकतर निजी लैब की रिपोर्ट में ही डेंगू पाजिटिव है। अब जिले में 130 सक्रिय मरीज है हालांकि निजी अस्पतालों में इनके तीन गुना सक्रिय मरीज है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Mon, 15 Nov 2021 08:51 AM (IST)Updated: Mon, 15 Nov 2021 08:51 AM (IST)
हिसार में निजी लैब की रिपोर्ट में सरकारी आंकड़ों से डेंगू के केस तीन गुना अधिक, सावधानी बेहद जरूरी
हिसार में सरकारी आंकड़ो में डेंगू के मरीज कम हैं तो निजी अस्‍पतालों में केस तीन गुना हैं

जागरण संवाददाता, हिसार: जिले में डेंगू के मामले सरकारी विभाग से जारी आंकड़ों की अपेक्षा तीन गुना अधिक है। यह मरीज निजी अस्पतालों में दाखिल है। हालांकि इनमें अधिकतर निजी लैब की रिपोर्ट में ही डेंगू पाजिटिव है। अब जिले में 130 सक्रिय मरीज है, हालांकि निजी अस्पतालों में निजी लैब की रिपोर्ट में इनके तीन गुना सक्रिय मरीज है। शहर में स्थित ब्लड बैंको पर एसडीपी किट की कमी के कारण आरडीपी की डिमांड बढ़ी है। इन दिनों शहर के मुख्य ब्लड बैंकों पर आरपीडी यानि रैंडम डोनर प्लेलेट्स की 150 यूनिट प्रतिदिन लग रही है। ब्लड बैंकों पर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की कमी के चलते आरपीडी मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही है। लेकिन आरपीडी की चार यूनिट एक साथ मरीज को चढ़ाई जाती है। इसलिए डोनर ढूंढने के लिए मरीजों के स्वजनों को परेशानी उठानी पड़ती है।

loksabha election banner

डेंगू के 42 नए मामले मिले

रविवार को भी जिले में डेंगू संक्रमण के 42 नए मामले मिले। जिससे जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 797 पर पहुंच गई। बीते दो दिनों से डेंगू के मामलों में राहत थी, लेकिन अब फिर से 40 पार डेंगू के केस मिले है। जिससे लगता है कि सर्वाधिक डेंगू मामलों का आंकड़ा भी इस सीजन में टूट सकता है। गौरतलब है 797 केस का आंकड़ा अब तक मिले डेंगू केसों का सर्वाधिक दूसरा बड़ा आंकड़ा है। डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि अब तक 4203 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अब तक 666 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में 130 डेंगू सक्रिय मरीज है।

कोरोना के बाद अब डेंगू के बढ़ते केसो से अधिकारी चिंतित

इधर डेंगू के बढ़ते केसों के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ती जा रही है। क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए पहले कोरोना से निपटना मुश्किल हो रहा था। वहीं स्थिति अब डेंगू की हो गई है। गौरतलब है कि जिले में पिछले वर्ष इन दिनों में काेरोना के केस का पीक समय था, यानि उस दौरान प्रतिदिन सैंकड़ो कोरोना मरीज मिले थे। उस दौरान भी जिले में बेड की कमी हो गई थी, वहीं स्थिति अब है, अब भी डेंगू के बढ़ते केसों के बीच सुविधाओं का अभाव हो गया है। एक तो बेड की कमी है, दूसरा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की किट नहीं मिल पा रही है। अगर ब्लड बैंकों में किट आती भी है तो 10 से 12 की संख्या में आ पाती है जो हाथों हाथ लग जाती है। किट भेजने वाली कंपनियों का कहना है कि उनके पास किट विदेशों से नहीं पहुंच रही है। जिसके कारण वे किट नहीं भेज रहे है।

डीजीएचएस ने डेंगू पर कार्य करने के दिए दिशा-निर्देश

रविवार दोपहर 12 बजे से एक बजे तक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये डीजीएचएस मलेरिया डा. उषा गुप्ता, एडीजेएचएस डा. वीके बंसल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जिलाधिकारियों से बैठक की। बैठक में सीएमओ डा. रत्नाभारती सहित सभी डिप्टी सिविल सर्जन, सर्विलांस अधिकारी डा. सुभाष खतरेजा सहित अन्य उपस्थित रहे। उपरोक्त अधिकारियों ने डेंगू को लेकर सभी जिलों की समीक्षा की। डेंगू पर अच्छे से फागिंग करवाना, एंटी लारवा अभियान और डेंगू केस की जानकारी, सुविधाओं की जानकारी ली और लगातार कार्य करने के निर्देश दिए।

ब्लड बैंक - एसडीपी किट - आरडीपी की खपत प्रतिदिन

सरकारी ब्लड बैंक - 0 - 30 से 35

सर्वोदय ब्लड बैंक - 0 -30 से 35

नलवा ब्लड बैंक - 0 - 30 से 35

मंगलम ब्लड बैंक - 0 - 35 से 40

श्री राम ब्लड बैंक - 20 - 25 से 30

अस्पतालों में बेड और मरीजों की संख्या -

अस्पताल - बेड - डेंगू और अन्य मरीजों की संख्या

आधार अस्पताल - 200 - 200

सर्वोदय अस्पताल - 100 - 100

सीएमसी अस्पताल - 100 - 100

जिंदल अस्पताल - 600 - 595

नोबल अस्पताल - 70 - 40

नोट...खाली बेड की संख्या घटती-बढ़ती रहती है।

-- -- - हमारे पास किट नहीं पहुंची है। रविवार देर रात तक किट आने की उम्मीद है। हमारे पास करीब रोजाना 35 से 40 आरडीपी की खपत हो रही है।

डा. संदीप कालरा, सर्वोदय ब्लड बैंक, हिसार।

-- -- -- करीब सभी बेड फुल है। डेंगू मरीज लगातार दाखिल किए जा रहे है। जितनी एसडीपी किट और आरडीपी किट मिलती है, मरीजों को लगाई जा रही है।

डा. शेखर सिन्हा, जिंदल अस्पताल, हिसार।

-- -- शुक्रवार रात 16 किट आई थी, जो शनिवार शाम तक खत्म हो गई। अब किट नहीं है। कंपनी कर्मचारियों का कहना है कि किट जल्द ही भेज देंगे। करीब 35 से 40 आरडीपी लग रही है।

डा. जेपीएस नलवा, नलवा ब्लड बैंक, हिसार।

- डेंगू मरीजाें को बुखार और सामान्य आइवी फ्ल्यूड की बोतलें मरीजों को दी जाती है। ब्लीडिंग होने पर प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती है। प्लेटलेट्स तो सभी मरीजों की डाउन हो जाती है। प्लेटलेट्स एक बार बढ़ने शुरु हो जाते है तो दोबारा कम नहीं होते। ब्लीडिंग का रिस्क होने पर या 10 हजार से नीचे प्लेटलेट्स हो तो ही प्लेटलेट्स चढ़ाए जाती है। करीब दस मरीजों में से सामान्यत दो ही मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ानी पड़ती है। डेंगू में पानी की कमी से शोक सिंड्रोम आने पर गंभीर समस्या आती है।

डा. अजय चुग, फिजिशियन, हिसार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.