Move to Jagran APP

Dengue case: झज्‍जर में डेंगू ने तोड़ा तीन साल का रिकार्ड, 2017 के बाद सबसे अधिक 2021 में मिले

पिछले तीन सालों के मुकाबले इस वर्ष डेंगू के अधिक मरीज मिले हैं। जो चिंता का विषय बने हुए हैं। बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है लेकिन अभी तक डेंगू के मामलों पर रोक नहीं लग पाई है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 22 Oct 2021 07:55 AM (IST)Updated: Fri, 22 Oct 2021 07:55 AM (IST)
Dengue case: झज्‍जर में डेंगू ने तोड़ा तीन साल का रिकार्ड, 2017 के बाद सबसे अधिक 2021 में मिले
झज्‍जर में अब तक जिले में मिल चुके हैं 61 डेंगू के मामले

जागरण संवाददाता,झज्जर : जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि पिछले तीन सालों के मुकाबले इस वर्ष डेंगू के अधिक मरीज मिले हैं। जो चिंता का विषय बने हुए हैं। बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है, लेकिन अभी तक डेंगू के मामलों पर रोक नहीं लग पाई है। इस बार लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक जिले में 61 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। अब तक मिले डेंगू के मरीजों में से सबसे अधिक बहादुरगढ़ एरिया के रहने वाले हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग भी बहादुरगढ़ पर ही अधिक फोकस कर रहा है। ताकि डेंगू की रोकथाम हो सके। आधे से अधिक बहादुरगढ़ एरिया में मिलने के कारण डेंगू का केंद्र भी बहादुरगढ़ ही बनता जा रहा है।

loksabha election banner

वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2021 तक (छह वर्षों) की बात करें तो वर्ष 2017 को छोड़कर सबसे अधिक डेंगू के मामले वर्ष 2021 में ही मिले हैं। इन छह वर्षों में सबसे अधिक मरीज 2017 में कुल 111 डेंगू के मरीज मिले थे। वहीं सबसे कम वर्ष 2019 में केवल 7 डेंगू के मरीज मिले थे। लेकिन वर्ष 2021 के दौरान कुल 61 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू मरीजों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा एक्टिविटी, फीवर मास सर्वे व फोगिंग आदि करवा रहा है। अक्टूबर माह को डेंगू के लिए पीक समय माना जाता है। इसलिए लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। ताकि लोग डेंगू से सुरक्षित रहें। जागरूकता से ही लोग सुरक्षित रह सकते हैं।

जिले में बढ़ते डेंगू के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं।

इसलिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मत्स्य पालन विभाग के सहयोग से जिला में स्थित 462 जलाशयों में गंबूजिया मछली का बीज डाला गया हैं। ताकि गंबूजिया मछली मच्छर के लार्वा को खाकर नष्ट कर दे। जिससे पानी में मच्छर का लार्वा पैदा ना हो और मच्छर भी ना बने। वहीं जिला में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए क्षेत्रवार 59 फोगिंग मशीनों के माध्यम से फोगिंग करवाई जा रही है। अब तक जिले के 14 गांवों में फोगिंग की जा चुकी है।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जिला नागरिक अस्पताल झज्जर, नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की जांच, स्क्रीनिंग व उपचार की सुविधा दी गई है। अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार, मितली, जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर लाल चतके तथा थकावट महसूस हो तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें और उपचार करवाएं।

ये रही पिछले वर्षों में डेंगू व मलेरिया की स्थिति

वर्ष डेंगू मरीज मलेरिया मरीज

2016 45 88

2017 111 91

2018 56 68

2019 7 45

2020 27 11

2021 61 3


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.