Move to Jagran APP

हिसार में कम होने लगे काेरोना के मरीज, मगर नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 5 की और मौत

जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 15927 पर पहुंच गए हैं। वहीं अब तक 14377 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिससे कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 90.60 फीसद पर है। कोरोना से मौत का आंकड़ा 250 पर पहुंच गया है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 09:07 AM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 09:07 AM (IST)
हिसार में कम होने लगे काेरोना के मरीज, मगर नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 5 की और मौत
हिसार में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या अब 250 हो गई है

हिसार, जेएनएन। हिसार में कोरोना के केस तो कम होने लगे हैं, मगर इससे होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना के वीरवार को 58 मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे अधिक 30 से ज्यादा उम्र के 38 लोगों का संक्रमित होना पाया गया है। इसमें सीआईआरबी के विज्ञानी से लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक और दुकानदार भी शामिल रहे। वहीं 8 गृहणियों और छह वरिष्ठ नागरिकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चार संक्रमित तो अभी तक अनट्रेस्ड हैं। वहीं कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है।

loksabha election banner

जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 15927 पर पहुंच गए हैं। वहीं अब तक 14377 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिससे कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 90.60 फीसद पर है। कोरोना से मौत का आंकड़ा 250 पर पहुंच गया है।

सिविल अस्पताल से फरार कोरोना पॉजिटिव बंदी दबोचा

सोमवार सुबह पुलिस को चकमा देकर सिविल अस्पताल से फरार हुए कोरोना पॉजिटिव बंदी को वीरवार को बरवाला से पुलिस ने पकड़ लिया। संक्रमित मिलने के बाद इस बंदी को सेंट्रल जेल टू से अस्पताल लाया गया था। सोमवार को वह शौचालय में गया। जब वह काफी देर बाद बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मियों को शक हुआ। वह शौचालय के पीछे की तरफ गए तो देखा तो बंदी खिड़की का शीशा तोड़कर फरार हो गया है। अनाजमंडी चौकी प्रभारी एएसआइरङ्क्षवद्र ने बताया कि बंदी को शुक्रवार को अदालत में पेश करेंगे। ये बंदी फतेहाबाद के शहर थाना में अगस्त माह में दर्ज चोरी के एक मामले में हिसार सेंट्रल जेल-2 में बंद था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.