हिसार में घटने लगे कोरोना केस, मंगलवार को 206 लोगों में मिला संक्रमण, 1546 रह गए एक्टिव केस
हिसार में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 58 हजार 382 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 55 हजार 688 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327 दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 7 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में कोरोना केस कम होने लगे हैं। सोमवार को भी 200 के करीब केस मिले थे तो आज डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 206 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस घटकर 1546 तथा रिकवरी रेट बढक़र 95.38 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में 8 लाख 66 हजार 63 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 58 हजार 382 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 55 हजार 688 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 7 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
वैक्सीनेशन अभियान : जिले में 21 लाख 17 हजार 432 वैक्सीनेशन डोज दी गई
हिसार। जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कुल 21 लाख 17 हजार 432 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरूण ने बताया कि 12 लाख 68 हजार 645 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 8 लाख 48 हजार 787 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार से 14 हजार 580 हेल्थ केयर वर्कर ने पहली डोज, 14 हजार 445 ने दूसरी डोज तथा 3 हजार 559 हेल्थ केयर वर्कर ने प्रिकॉशनरी डोज ली है। 8 हजार 785 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने पहली डोज, 8 हजार 671 ने दूसरी डोज तथा 445 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रिकॉशनरी डोज ली है।
उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 63 हजार 131 नागरिकों ने पहली डोज, 1 लाख 22 हजार 404 लोगों ने दूसरी डोज तथा 712 लोगों ने प्रिकॉशनरी डोज भी ली है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 61 हजार 357 लोगों ने प्रथम डोज तथा 2 लाख 1 हजार 86 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 7 लाख 54 हजार 51 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 5 लाख 2 हजार 181 ने दूसरी डोज ली है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के 66 हजार 739 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज ली है।
Edited By Manoj Kumar