Move to Jagran APP

हिसार में फिर फूटा कोरोना बम, 11 पुलिसकर्मियों के साथ मिले 192 नए संक्रमित केस

जिले में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 11011 हो गए है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जिले में पहली बार 1763 एक्टिव मरीज है। इससे जिले में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 06 Nov 2020 07:25 AM (IST)Updated: Fri, 06 Nov 2020 07:25 AM (IST)
हिसार में फिर फूटा कोरोना बम, 11 पुलिसकर्मियों के साथ मिले 192 नए संक्रमित केस
हिसार में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, मौतों की संख्‍या भी बढ़ रही है

हिसार, जेएनएन। हिसार में पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना से फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को जहां एक दिन में अब तक के सबसे अधिक मामले देखने को मिले थे। वहीं वीरवार को भी कोरोना के 192 मामले मिले। जिले में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 11011 हो गए है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जिले में पहली बार 1763 एक्टिव मरीज है। इससे जिले में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है। जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब 82.70 फीसद है।

loksabha election banner

जिले में अब 9106 मरीज स्वस्थ हुए है। डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि वीरवार को मिले केसों में जिले में पीएलए में निजी अस्पताल में डाक्टर, जिंदल फेक्टरी में वर्कर, सेक्टर 13 में नर्सिंग सुपरवाइजर, रोजगार कर्मचारी, पोस्ट ऑपुिस कर्मूचारी, हेल्थ कर्मचारी, पीएनबी मैनेजर, क्लर्क, जीजेयू में असिस्टेंट, सिविल अस्पताल में एमपीएचडब्लू कर्मचारी, डीसीएम टेक्सटाइल मिल कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सिविल अस्तपाल में क्लर्क, केनरा बैंक में मैनेजर, निजी अस्पताल में डाक्टर, हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर, एचसी, एक हेड कांस्टेबल सहित 11 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले। वहीं हेल्थ वर्कर, मॉडल टाउन में सिक्योरिटी गार्ड, यूनियन बैंक में क्लर्क समेत अन्य पॉजिटिव मिले। ऑफिसर कालोनी निवासी पॉलिटेक्नीक कॉलेज सिरसा के विद्यार्थी समेत करीब 8 विद्यार्थी पॉजिटिव मिले।

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करेगी मोबाइल वैन

हिसार : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के चंडीगढ़ के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा लोगों में कोरोना से बचाव संबंधी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाई गई मोबाइल प्रचार वैन को वीरवार को सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाई जा रही है। ये मोबाईल वैन 5 दिन तक शहर के अनेक इलाकों के लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि मोबाईल वैन के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, हाथों को साबुन से या सेनेटाईजर से साफ रखने व अपना व्यवहार सुरक्षात्मक रखने का संदेश दिया जाएगा ताकि कोविड-19 से अधिक से अधिक लोगों का बचाव किया जा सके। मोबाईल वैन रवाना करते हुए सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने लोगों अपील करते हुए कहा कि वे 2 गज सामाजिक दूरी का पालन करें व घर से बाहर मास्क अवश्य अच्छी प्रकार से लगाएं व कोरोना के लक्षण प्रकट होते ही जांच कराएं। इस अवसर पर डिप्टी सर्जन डॉ जितेंद्र व डॉ. तरूण, नोडल ऑफिसर कोविड डॉ. समीर कम्बोज एवं डॉ. सुभाष खटरेजा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.