Move to Jagran APP

हिसार में टूटे सारे पिछले रिकॉर्ड, वीरवार को मिले 680 कोरोना संक्रमित केस, 4001 हुए एक्टिव केस

कोरोना के नए मामले मिलने से कुल मामले 22899 पर पहुंच गए है। वहीं कोरोना से 18532 लोग स्वस्थ हो चुके है। वहीं अब एक्टिव मामले बढ़कर 4001 हो गए है। रिकवरी रेट 18 फीसद गिरावट के साथ 80.93 पर पहुंच गया है। 366 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 22 Apr 2021 05:46 PM (IST)Updated: Thu, 22 Apr 2021 05:46 PM (IST)
हिसार में टूटे सारे पिछले रिकॉर्ड, वीरवार को मिले 680 कोरोना संक्रमित केस, 4001 हुए एक्टिव केस
हिसार में अब कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चली है

हिसार, जेएनएन। हिसार में कोरोना का फैलाव दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। वीरवार को हिसार में कोरोना का सबसे बड़ा विस्‍फोट हुआ है। एक साथ 680 कोरोना केस मिले हैं। वहीं दो संक्रमितों की मौत हुई है। बीते पांच दिनों से हिसार जिले में 500 के उपर कोरोना केस मिल रहे हैं। सिविल अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन की खपत भी दस गुना तक बढ़ चुकी है। बुधवार को हिसार में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 594 केस मिले थे तो 14 मौतें हुई थी। वहीं वीरवार को इन संक्रमित केसों का भी रिकॉर्ड टूट गया। भले ही मौत 2 संक्रमितों की हुई है। कोरोना के नए मामले मिलने से कुल मामले 22899 पर पहुंच गए है। वहीं कोरोना से 18532 लोग स्वस्थ हो चुके है। वहीं अब एक्टिव मामले बढ़कर 4001 हो गए है। जबकि रिकवरी रेट 16 फीसद गिरावट के साथ 80.93 पर पहुंच गया है। 366 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

बीते पांच दिनों में 500 से पार आ रहे कोरोना के मामले

दिनांक - केस - एक्टिव केस - रिकवरी रेट - मौत

18 अप्रैल - 521 2422 86.50 352

19 अप्रैल - 527 2779 85.13 355

20 अप्रैल - 549 3154 83.75 360

21 अप्रैल - 594 3609 82.2 364

22 अप्रैल - 680 4001 80.93 366

बाजार जल्‍दी बंद होने से संक्रमण कम होने की उम्‍मीद

शुक्रवार शाम छह बजे से दुकानें बंद करने के आदेश जारी होने से संक्रमण कम होने की उम्‍मीद जगी है। हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना चेन तोड़ने के लिए यह आदेश जारी किए हैं और गैर जरूरी समारोह भी रद करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में हिसार में विशेषज्ञों का कहना है कि बाजारों में ज्‍यादा भीड़ शाम के वक्‍त ही होती है। ऐसे में इस आदेश के बाद हो सकता है कि संक्रमण कम फैले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.