Move to Jagran APP

शहर के पास ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर रेट में हुआ इजाफा

शहर के आसपास स्थित गांवों में शहर की तर्ज पर कलेक्टर रेटों में इजाफा किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Apr 2021 05:40 AM (IST)Updated: Sun, 04 Apr 2021 05:40 AM (IST)
शहर के पास ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर रेट में हुआ इजाफा
शहर के पास ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर रेट में हुआ इजाफा

जागरण संवाददाता, हिसार :

loksabha election banner

शहर के आसपास स्थित गांवों में शहर की तर्ज पर कलेक्टर रेटों में इजाफा किया गया है। मगर शहर की तुलना में यहां जमीन लेना आसान होगा। क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में यहां रेटों में अधिक परिवर्तन नहीं किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी इलाकों में कम से कम 500 रुपये से लेकर अधिकतम एक हजार रुपये वर्ग गज बढ़ाए गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमर्शियल प्रयोग के लिए जमीन के रेट बढ़ाए गए हैं। जहां कई स्थानों पर तो तीन हजार रुपये वर्ग गज तक जमीन के रेट बढ़े हैं। इसमें भी गंगवा और बीड़ क्षेत्र में जमीनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से कलेक्टर रेटों में अधिक परिवर्तन नहीं किया गया था मगर इस बार प्रशासन ने फाइनेंस कमीशन की मंजूरी के साथ रेटों में बड़ा परिवर्तन किया है। राजमार्गों के दोनों तरह की जमीनें भी हुई महंगी

कृषि भूमि के साथ-साथ राष्ट्रीय रजमार्गों के दोनों तरफ आने वाली जमीनों के रेट भी बढ़ाए गए हैं। जिसमें गांव गंगवा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग -59 के दोनों तरफ की जमीनों के रेट दो एकड़ की दूरी तक 1.10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किए गए हैं। यह रेट मार्च 2022 तक लागू रहेंगे। नए वित्तीय वर्ष में दोबारा से नए दामों को निर्धारित किया जाएगा।

सातरोड कलां---

कॉलोनी- कॉमर्शियल- रिहायशी

हनुमान कॉलोनी- 12000- 6500

-----------------

बीड़ हिसार----

बगला रोड- 15000- 9000

बालसमंद रोड रेलवे क्रॉसिग से एचएयू के गेट नंबर 2 तक- 32000- 13000

चंदन नगर- 14000- 7000

गगनदीप कॉलोनी- 13000- 6000

जीएलएफ कॉलोनी- 33000- 11000

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी- 38000- 11000

प्रताप नगर- 14000- 6000

प्रोफेसर कॉलोनी- 16000- 13000

सुंदर नगर- 28000- 12000

तायल गार्डन- 32000- 13000

विकास नगर- 38000- 16000

विश्वकर्मा कॉलोनी- 29000- 11000

----------------

गंगवा----

आदर्श कॉलोनी- 14000- 8000

आदर्श नगर- 14000- 8000

अमर विहार- 8500- 6500

अमर विहार प्रथम व द्वितीय- 12000- 7000

अंचल नगर- 9000- 5500

अशोक विहार- 12000- 7000

आजाद नगर-21000- 9000

बख्शी नगर- 21000- 9000

फ्रैंड्स कॉलोनी- 32000- 16000

फ्रैंड्स एन्कलेव- 9000- 4200

गीता कॉलोनी- 9000- 6000

एचटीएम रोड- 21000- 8500

इंद्रा कॉलोनी- 12000- 7000

मार्डन साकेत कॉलोनी- 31000- 13000

नंद विहार- 22000- 11000

न्यू गीता कॉलोनी- 30000- 13000

ओल्ड साकेत कॉलोनी- 11000- 7000

प्रोफेसर कॉलोनी गंगवा रोड- 9000- 6000

तलवंडी राणा- 30000- 7000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.