Move to Jagran APP

सीएम मनोहर लाल का सिरसा दौरा 18 को, करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

सीएम मनोहर लाल 18 मई को सिरसा दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सिरसा देंगे करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की सौगात। 18 मई को सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हाल में करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन। इस लेकर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मद्देनजर जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Mon, 16 May 2022 04:30 PM (IST)Updated: Mon, 16 May 2022 04:30 PM (IST)
सीएम मनोहर लाल का सिरसा दौरा 18 को, करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की देंगे सौगात
18 को सीएम मनोहर लाल का सिरसा दौरा।

जागरण संवाददाता, सिरसा। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 18 मई के सिरसा दौरे के मद्देनजर सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

loksabha election banner

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन विभिन्न करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत निगम के अधिकारियों को सुचारु बिजली व्यवस्था, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीने के पानी की व्यवस्था एवं अन्य विभागों को भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश अजय सिंह व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री 343 करोड़ 21 लाख के 42 प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 मई को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के मल्टीपर्पज हॉल में करीब 343 करोड़ 21 लाख रुपये की 42 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें 50 करोड़ 74 लाख रुपये के 15 प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे तथा 292 करोड़ 47 लाख रुपये के 27 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इसमें लोक निर्माण विभाग के 9 प्रोजेक्ट, जनस्वास्थ्य विभाग के 4, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 6, सिंचाई विभाग के 7, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 9, शिक्षा विभाग का एक, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय का एक तथा पंचायती राज विभाग के 5 प्रोजेक्ट शामिल हैं।

15 प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिन 15 प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे, उनमें गांव मंगालिया में 394.53 लाख रुपये, गांव ममेरा में 462.86 लाख रुपये, गांव बकरियांवाली में 521.94 लाख रुपये तथा गांव अरनियांवाली में 311.20 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसी प्रकार 397.36 लाख रुपये की लागत से गांव डिंग व 360 लाख रुपये की लागत से गांव कागदाना में बनी पीएचसी तथा 873.89 लाख रुपये की लागत से रानियां में बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा 680.85 लाख रुपये की लागत से गांव जंडवाला से नुहियांवाली व कालुआना से सहारणी तक बनी सड़क का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 206.86 लाख रुपये की लागत से बनी नुहियांवाली से घुंकावाली-खाई शेरगढ़ लिंक रोड, 153.36 लाख रुपये की लागत से बनी गांव खोखर से हेबुआना लिंक रोड, 220 लाख रुपये की लागत से बनी गांव राजपुरा माजरा से लखुआना लिंक रोड, 143.38 लाख रुपये की लागत से गांव केवल में बने परचेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसी प्रकार 100.94 लाख रुपये की लागत से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अबूबशहर में नए भवन, 149.20 लाख रुपये की लागत से गांव राजपुरा माजरा में बने स्वतंत्र केनाल बेस्ड वॉटर वक्र्स तथा 97.70 लाख रुपये की लागत से गांव मत्तड़ में जल जीवन मिशन के तहत पानी के कनेक्शन संबंधी कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिन 27 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे, उनमें 1372.17 लाख रुपये की लागत से गांव पनिहारी से अलिकां रोड पर घग्गर नदी के दोनों और एचएल ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार 3145.73 लाख रुपये की लागत से गांव खारियां से ओटू तक सड़क निर्माण, 1433.38 लाख रुपये की लागत से जिला सिरसा में सात नई सड़कों के निर्माण 6059 लाख रुपये की लागत से 32 सड़कों के सुधारीकरण, 6800.26 लाख रुपये की लागत से सिरसा-ओटू-रानियां-डबवाली रोड के विस्तार व मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 178.09 लाख रुपये की लागत से तरकांवाली से माखोसरानी लिंक रोड, 231.73 लाख रुपये की लागत से तरकावाली से कागदाना लिंक रोड, 127.06 लाख रुपये की लागत से तरकावाली से गिगोरानी लिंक रोड के लिए 277.15 लाख रुपये की लागत खारियां से ओढां वाया घुंकावाली लिंक रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

इसी प्रकार 172.49 लाख रुपये की लागत से गांव धिंगतानियां से नेजियाखेड़ा सड़क के विस्तार व मजबूतीकरण, 519.10 लाख रुपये की लागत से गांव मौजदीन व 735.34 लाख रुपये की लागत से गांव गोरीवाला में 33केवी सब स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 399.56 लाख रुपये की लागत से चोरमार माइनर, 343.86 लाख रुपये की लागत से ओढां माइनर, 180 लाख रुपये की लागत से मुन्नांवाली माइनर, 364.47 लाख रुपये की लागत से मैथ माइनर, 261.42 लाख रुपये की लागत से गुरुसर माइनर, 144.14 लाख रुपये की लागत से लोहगढ प्रथम डिस्ट्रीब्यूटरी, 134.53 लाख रुपये की लागत से जंडवाला सब माइनर के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

ग्रे वाटर मैनेजमेंट कार्य का करेंगे शिलान्यास

इसी प्रकार 198.65 लाख रुपये की लागत से गांव कुक्करथाना में वाटर वक्र्स, गांव झुट्ठीखेड़ा में 198.90 लाख रुपये की लागत से वाटर वक्र्स व एफएचटीसी कार्य, 1923.36 लाख रुपये की लागत से चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में टीचिंग ब्लॉक नंबर पांच, 3626.05 लाख रुपये की लागत से जिला परिषद भवन, 60.42 लाख रुपये की लागत से गांव तरकांवाली में तालाब, 217.49 लाख रुपये की लागत से गांव मटदादू से गंगा रोड तक गली निर्माण, 71.42 लाख रुपये की लागत से गांव लंबी में व 72.12 लाख रुपये की लागत से गांव लखुआना में ग्रे वाटर मैनेजमेंट कार्य का शिलान्यास करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.