Move to Jagran APP

भर्ती घोटाले से खट्टर ने चौटाला से भी नहीं सबक : कुलदीप बिश्नोई

जागरण संवाददाता, हिसार : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मेरिट

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Apr 2018 03:01 AM (IST)Updated: Fri, 13 Apr 2018 03:01 AM (IST)
भर्ती घोटाले से खट्टर ने चौटाला से भी नहीं सबक : कुलदीप बिश्नोई
भर्ती घोटाले से खट्टर ने चौटाला से भी नहीं सबक : कुलदीप बिश्नोई

जागरण संवाददाता, हिसार : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मेरिट पर नौकरियां देने तथा भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस का राग अलापने वाली मनोहर सरकार के आए दिन घोटाले उजागर हो रहे हैं। चुनावों में जिन युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी देने का वादा भाजपा ने किया था, चार साल बीतने के बाद जैसे-जैसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में हुए घोटाले की परतें खुल रही हैं, उससे प्रदेश का युवा वर्ग अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रह है। वह बृहस्पतिवार को हांसी, हिसार, आदमपुर सहित हिसार लोकसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में जेबीटी भर्ती घोटाले को अंजाम देने वाले इनेलो नेता आज जेल की सलाखों के पीछे हैं। लंबी अदालती कार्यवाही के बाद आए इस निर्णय के बाद राज्य के युवा वर्ग को उम्मीद थी कि खट्टर सरकार कुछ सबक लेगी और अपने वायदे के अनुसार नौकरियां देने में पारदर्शिता बरतेगी, परंतु जिस प्रकार से कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों ने बिना किसी भय और डर के नौकरियों का सौदा किया, उससे साफ है कि वर्तमान सरकार भी इनेलो की राह पर चल रही है। कुलदीप बिश्नोई ने अंदेशा जताया कि इस मामले में सिर्फ और सिर्फ अधिकारी ही संलिप्त नहीं हो सकते। इतने बड़े घोटाले को अधिकारियों ने किसकी शह पर अंजाम दिया, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जांच का दावा तो कर रहे हैं, परंतु इस मामले की निष्पक्ष जांच के प्रति वे गंभीर नजर नहीं आ रहे। बार-बार एन्हांसमेंट वसूलना गलत

कुलदीप बिश्नोई ने एन्हांसमेंट के विरोध में धरने पर बैठे सेक्टरवासियों का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा बार-बार एन्हांसमेंट के नाम पर राशी वसूलना लोगों के साथ अन्याय है। ..जब कुलदीप खेत में जाकर काटने लगे फसल

विधायक ने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि, बारिश व तेज आंधी से गेहूं की फसल को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। खेतों में पककर कटाई के लिए एकदम तैयार गेहूं की फसल जहां बर्बाद हो गई है, वहीं बड़ी संख्या में मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ी फसल भी खराब हो गई है। उन्होंने खेतों में जाकर गेहूं की फसल कटाई कर रहे किसानों का स्वयं फसल काटकर हौंसला भी बढ़ाया। कुलदीप बिश्नोई ने जताया शोक

उन्होंने दैनिक जागरण के समाचार संपादक अनिल गक्कड़ के पिता और मीडिया कर्मी कुलश्रेष्ठ कक्कड़ व उनके बड़े भाई दीपक कक्कड़ के सड़क हादसे में हुए निधन पर गहरा शोक जताया। इस दौरान रणधीर ¨सह पनिहार, गुलजार ¨सह काहलो, सुभाष टाक, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, संदीप ज्याणी सुधीर काकड़, सुनील गोदारा, विनेाद खिचड़ मंगाली, रामकुमार, परमोद ¨सहपुरिया, दलबीर सलेमगढ़, विरेन्द्र बामल, रोहताश गावड़, सुक्रम तेलनवाली, आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.