Move to Jagran APP

भाजपा- जजपा गठबंधन का एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने झज्‍जर को दी 93.73 करोड़ रूपए की सौगात

वीडियो कॉन्फ्रेंस से झज्जर में केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया की गरिमामयी उपस्थिति में डीसी जितेंद्र कुमार के साथ 93.73 करोड़ रूपए की विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसी तरह सीएम ने हरियाणा में कई जिलों में योजनाओं का शुभारंभ किया है

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 01:37 PM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 01:37 PM (IST)
भाजपा- जजपा गठबंधन का एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने झज्‍जर को दी 93.73 करोड़ रूपए की सौगात
सीएम मनोहर लाल ने झज्‍जर में करीब 14 योजनाओं का शिलान्‍यास किया

झज्जर, जेएनएन। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीजेपी जेजेपी पार्टी के सयुंक्‍त गठबंधन का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कई जिलों में कई योजनाओं का शुभारंभ किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस से झज्जर में केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया की गरिमामयी उपस्थिति में डीसी जितेंद्र कुमार के साथ 93.73 करोड़ रूपए की विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

loksabha election banner

- झज्जर जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 334बी पर गांव खेड़ी खुम्मार रोड पर 35.27 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया।

- गांव सिलानी केशो में स्थित राजकीय तकनीकी संस्थान में 4 करोड़ 8 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन।

- गांव बाढ़सा में 3.12 करोड़ रूपए की लागत से मिनी बस स्टैंड के नव निर्मित भवन का उद्घाटन ।

 झज्जर जिला के सडक़ तंत्र को भी और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। करीब 51.26 करोड़ रूपए की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास :

1. करीब 3.20 करोड़ रूपए की आनुमानित लागत से झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग वाया उखलचना, बोडिया, कबलाना रोड के सुधारीकरण व चौड़ा करने का कार्य

2. करीब 5.87 करोड़ की लागत से झज्जर-फरूखनगर रोड से सुरहा, जहांगीरपुर, खुंगाई, शेखुपुर जट्ट, भदानी, सुर्खपुर से झज्जर रोड तक सड़क नवीनीकरण व चौड़ा करने का कार्य,

3. करीब 4.55 करोड़ रूपए की लागत से खेडा थरू से झामरी रोड सड़क सुधारीकरण

4. करीब 2.88 करोड़ रूपए में गांव भंभेवा से कारोर वाया डीघल रोड सड़क नवीनीकरण कार्य

5. करीब 6.37 करोड़ रूपए से गांव निलाहेड़ी से कोसली रेलवे स्टेशन वाया बिठला, अंबोली रोड सड़क नवीनीकरण कार्य

6. करीब 3.68 करोड़ रूपए की आनुमानित लागत से चिडिय़ा से बहु वाया खोरड़ा रोड सड़क नवीनीकरण व सुधारीकरण कार्य

7. करीब 3.95 करोड़ रूपए की लागत से सुंदरहेटी से नौंगांव व मालियावास तक सडक़ सुदृढ़ीकरण

8. करीब 3.73 करोड़ रूपए से बणी मंदिर से जुड़ी वाया साल्हावास की ढाणी रोड

9. करीब दो करोड़ रूपए की लागत से मातनहेल से साल्हावास वाया बंबूलिया, कोयलपुर, रेढ़ूवास सड़क सुधारीकरण कार्य

10. करीब 2.44 करोड़ रूपए से अमादलपुर से काहड़ी-ढाणी घाटौली से भटेड़ा व माछरौली सड़क नवीनीकरण कार्य

11. करीब 4.11 करोड़ रूपए से रईया गांव से रणखंडा सड़क सुधारीकरण व नवीनीकरण कार्य

12. करीब 1.94 करोड़ रूपए से डीघल गांव की अंदरूनी सड़कें

13. करीब 1.41 करोड़ रूपए की आनुमानित लागत से रोहतक-झज्जर रोड से झज्जर-बहादुरगढ़ रोड ड्रेन सहित सडक़ नवीनीकरण कार्य

14. बेरी में करीब 5 करोड़ रूपए की लागत से राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.