Move to Jagran APP

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जाट धर्मशाला में लगाया रक्तदान शिविर

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकलांग अधिकार मंच ने लगाया शिविर।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 08:52 PM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 08:52 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जाट धर्मशाला में लगाया रक्तदान शिविर
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जाट धर्मशाला में लगाया रक्तदान शिविर

फोटो-23

prime article banner

हिसार (वि): अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विकलांग अधिकार मंच हरियाणा की जिला कमेटी हिसार द्वारा जाट धर्मशाला में रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान कृष्ण कुमार गुरी और संचालन जिला सचिव अमित दिनोदिया व हरिस्वरूप चूलियन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार गर्ग आयुक्त नगर निगम हिसार और विशिष्ट अतिथि बतौर एकता भ्याण रोजगार अधिकारी हिसार रही। कार्यक्रम में अतिथियों ने विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विकलांगों को सम्मानित किया गया। जिसमें 13 देशों की कंप्यूटर इंजीनियरिग प्रतियोगिता में ब्लाइंड कैटेगरी के बीए द्वितीय वर्ष छात्र केवल कृष्ण शर्मा को प्रथम स्थान आने पर देश का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया। उनकी बहन ब्लाइंड कैटेगरी में बीए फाइनल ईयर की छात्रा नेशनल स्तर पर 100 मीटर में गोल्ड मेडलिस्ट रविना को भी सम्मानित किया गया। खिलाड़ी रमन सिघवा को भी सम्मानित किया गया। बचपन से ही दो हाथ व एक पांव ना होने और एक पांव छोटा होने पर भी अपने बड़े भाई के सहयोग से पढऩा लिखना सीखने वाले नन्ना राजली को भी सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि अशोक कुमार गर्ग ने उसके हौसले की तारीफ की। इस दौरान कई गणमान्य जन संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे जिसमें वकील सोमदत्त शर्मा, महासचिव आल लायर्स यूनियन हरियाणा, वकील बलवंत सिंह बोंदिया हुमन राइट्स, ऋषिकेश राजली, महासचिव विकलांग अधिकार मंच हरियाणा आदि उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में 25 दिव्यांगों ने रक्तदान करके समाज में चल रही दिव्यांगता के प्रति धारणा दिव्यांग खून नहीं दे सकता को तोड़ते हुए यह संदेश दिया है कि दिव्यांग भी रक्तदान दे सकते हैं। इसमें मंच के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसे शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति आनंद मोहब्बतपुर को भी सम्मानित किया है, जिन्होंने अपने जीवन में 57 बार रक्तदान कर चुका है। इसके अलावा साहित्य क्षेत्र में काम कर रहे कवि राजाराम हांसी और गायिका लक्ष्मी कैमरी, डांसर प्रेम सिसवाल आदि को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बलजीत उकलाना सुबेसिंह लोहान, मैडम पंकज शर्मा, नरेश भारतीय, राजेश पनिहार, सहदेव सिहाग, मास्टर सतीश, श्याम सुंदर, मनोज ठाकुर, महावीर कुलेरी, संदीप, सुभाष नंगथला, नसीब खान राजली, जगदीश सरहेडा, रामकेश सोरखी, महेंद्र सिंह नारनौद, बलवंत काबरेल, लालसिंह, सुभाष बरवाला, नरेश एचएयू, राकेश, कृष्ण कचहरी आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.