Move to Jagran APP

फतेहाबाद के आयुष्मान भारत कार्ड धारक हिसार व सिरसा के प्राइवेट अस्पतालें में ले सकेंगे इलाज

फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग ने पैनल में शामिल अस्पतालों की सूची जारी कर दी है। योजना में शामिल जिस भी व्यक्ति का कार्ड नहीं बना उसका नजदीकी सीएससी केंद्र में बनवाने के आदेश दिए गए हैं। जिले में अभी तक 2500 लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिल चुका।

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 12 Jan 2021 03:21 PM (IST)Updated: Tue, 12 Jan 2021 03:21 PM (IST)
फतेहाबाद के आयुष्मान भारत कार्ड धारक हिसार व सिरसा के प्राइवेट अस्पतालें में ले सकेंगे इलाज
आयुष्‍मान कार्ड के तहत फतेहाबाद में इलाज पर करीब 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी

फतेहाबाद, जेएनएन। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शामिल लोग अब हिसार व सिरसा के प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवा सकते है। इसके लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे अस्पतालों की सूची जारी कर दी है जो इस योजना में शामिल है। पहले केवल सरकारी अस्पतालों में ही मरीजों को इलाज मिल रहा। जिले में अब तक 2500 मरीजों का इलाज किया जा चुका है।

loksabha election banner

इस इलाज पर  करीब 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। वही जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिले में 69 ऐसे गांव है जहां एक भी आयुष्मान भारत के तहत कार्ड नहीं बने है। स्वास्थ्य विभाग ने इन गांवों में कैंप लगा दिए है। वही सीएससी सेंटर संचालकों को आदेश दिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति आयुष्मान के तहत कार्ड बनवाने के लिए आता है तो उसे मना नहीं करना।

यह योजना 23 सितंबर 2018 को प्रदेश भर में औपचारिक रूप से लागू हुई थी। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष प्रति परिवार का बीमा दिया जाता है। लाभार्थी किसी भी पैनल वाले अस्पताल में जाकर भर्ती होने के बाद संपूर्ण इलाज इस योजना के माध्यम से मुफ्त करवा सकते हैं। पहले केवल सरकारी अस्पतालों को शामिल किया था। फतेहाबाद जिले के अलावा अब जिलावासी अपने पास लगते जिला सिरसा व हिसार में भी इलाज करवा सकते है।

योजना में शामिल परिवारों का आंकड़ा     

ग्रामीण क्षेत्र का परिवार : 49182

अभी तक वेरिफाइ हुए   : 22497

शहरी क्षेत्र के लोग शामिल : 14372

अभी तक वेरिफाई हुए : 7121

जिले के ये अस्पताल है पैनल में शामिल

- नागरिक अस्पताल फतेहाबाद, रतिया, टोहाना

- सीएचसी भट्टूकलां, भूना

- जयपुर बच्चों का अस्पताल, फतेहाबाद

- बतरा ईएनटी अस्पताल, फतेहाबाद

- आइक्यू विजन प्राइवेट लिमिटेड अस्पताल फतेहाबाद

- वधवा अस्पताल

- राजन आई केयर टोहाना

-राजस्थान मेडिकल सेंटर टोहाना।

- आरएमसी, टोहाना

-जनता आई एंड मेटरनीटी अस्पताल टोहाना।

-सदभावना अस्प्ताल।

-राजस्थान मेडिकल सेंटर टोहाना।

-पारूल ईएनटी स्कीन एंड लेजर सेंटर फतेहाबाद

हिसार के ये अस्पताल है शामिल

-आस्था अस्पताल

-आधार हेल्थ अस्पताल

-अरोग्य अस्पताल

-बलवीर चिल्ड्रन अस्पताल

-भारत मल्टीस्पेशलिस्ट अस्प्ताल

-सीएमसी अस्पताल

-गर्ग अस्पताल

-गीतांजली अस्पताल

-होली हेल्प अस्पताल।

-मिडसिटी अस्पताल

-रविंद्रा अस्पताल

-मिस प्रणामी अस्पताल

-प्रदीप कांसल मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल

-सपरा अस्पताल

-सर्वोदय मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल।

-सेवक सभा अस्पताल।

-शक्ति न्यूरो साइंस सेंटर

-सोनी बर्न एंड प्लास्टिक  अस्पताल

-सुखदा मल्टीस्पेशलिस्ट

-वीके न्यूरो केयर अस्पताल।

सिरसा अस्पतालों की लिस्ट

-सिविल अस्पताल सिरसा।

-बगला आई अस्पताल।

-अपैक्स अस्पताल।

-आस्था अस्पताल।

-बंसल अस्पताल।

-आई क्यू विजन प्राइवेट लिमिटेड

-मिडसिटी ए मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल

-मोहर सिंह सर्जिक्ल अस्पताल

-संजीवनी अस्पताल।

-शाह सतनाम जी अस्पताल।

-एसपीएस अस्पताल।

इन परिवारों को किया गया है शामिल

आयुष्मान भारत योजना में उसी परिवारों को शामिल किया गया जो जनगणना 2011 के अनुसार गरीब थे। इस योजना में उसी परिवार को लिया गया जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम थी और उसके पास 5 एकड़ से जमीन कम होनी चाहिए। जिस भी व्यक्ति का गोल्डन कार्ड बना है वह पांच लाख रुपये तक पैनल में शामिल अस्पताल में निशुल्क उपचार करवा सकता है।

-----जिस भी व्यक्ति का आयुष्मान भारत के तहत कार्ड बना हुआ है वह पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में इलाज ले सकता है। वहीं लोगों से अपील है कि जिन लोगों ने गोल्डन कार्ड नहीं बनवाया है वो बनवा ले। ये लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार के रुपये भी नहीं देने पड़ेंगे।  

डा. मेजर शरद तूली

नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.