Move to Jagran APP

वायरस पर वार : अपने घरों को सैनिटाइज करने में जुटे आम से लेकर खास लोग, खुद उठाया जिम्‍मा

कोरोना से लडऩे के लिए हमें आस-पास की चीजों को साफ करने की जरूरत है। इसके लिए हमें दूसरों के भरोसे रहने की आवश्‍यकता नहीं। दैनिक जागरण की पहल से जुड़ रविवार को अपने घरों को साफ करें

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 12 Apr 2020 11:43 AM (IST)Updated: Sun, 12 Apr 2020 11:43 AM (IST)
वायरस पर वार : अपने घरों को सैनिटाइज करने में जुटे आम से लेकर खास लोग, खुद उठाया जिम्‍मा
वायरस पर वार : अपने घरों को सैनिटाइज करने में जुटे आम से लेकर खास लोग, खुद उठाया जिम्‍मा

हिसार, जेएनएन। कोरोना जैसी बीमारी से लडऩे के लिए जहां शारीरिक दूरी अहम है, उतनी ही जरूरी घर की साफ-सफाई है। कोरोना से लडऩे के लिए हमें अपने आस-पास की चीजों को निरंतर साफ करने की जरूरत है। इसके लिए हमें दूसरों के भरोसे रहने की आवश्‍यकता नहीं हैं बल्कि हमें खुद पहल करनी होगी। दैनिक जारगण ने लोगों से रविवार को अपने घरों की सफाई करने आग्रह किया हरियाणा प्रदेश के लोगों ने खुलकर इस मुहिम का समर्थन किया। यहां रहने वाले ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाली हरियाणवियों ने अपने घरों की सफाई की। सभी जिलों में सुबह होते ही आम से लेकर खास लोग अपने घर की सफाई करने में लग गए। किसी के हाथ में झाड़ू थी तो कोई दरवाजों को साफ कर रहा था। कोई पोछा लगाने में व्‍यस्‍त दिखा।

prime article banner

दैनिक जागरण की मेरा घर-मेरे जिम्मे मुहिम से हिसार में 34 मार्केट एसोसिएशन, 20 पार्षदों, 11 आरडब्ल्यूए, 15 से अधिक एनजीओ जुड़ गए हैं। सभी ने जागरण के मुहिम की सराहना करते हुए रविवार को अपने घर में सफाई करने का फैसला लिया। शनिवार को कई समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने सोशल मीडिया पर जागरण की मुहिम का स्वागत करते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट से प्रचार किया और रविवार को अपने घर को साफ करने का संदेश दिया। तस्‍वीरों से देखें कहां किसने कैसे की सफाई।

अपने आवास पर सफाई करते हुए हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्‍ता

नलवा सीट पर बीजेपी विधायक रणबीर सिंह गंगवा अपने आवास पर खुद साफ सफाई करते हुए

हिसार वार्ड नंगर 4 पार्षद अनिल सैनी अपनी पत्‍नी पूनम के साथ घर की सफाई करते हुए

कैथल के विधायक लीला राम ने खुद अपने कार्यालय को सैनिटाइज किया।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की जागरण मुहिम की सराहना

हिसार: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दैनिक जागरण की मुहिम मेरा घर-मेरे  जिम्मे अभियान की सराहना की है। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह बहुत बड़ा मिशन है। इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। हर किसी को अपना ध्यान रखना होगा। जब हर कोई व्यक्ति अपना व अपने परिवार का ध्यान स्वयं रखेगा तो प्रदेश व देश अपने आप सुरक्षित हो जाएगा। लोगों को बढ़-चढ़कर दैनिक जागरण के इस अभियान में सक्रिय भागीदारी दिखानी चाहिए।

सिरसा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास के मुख्य गेट को सेनिटाइज करते कर्मचारी।

जींद के उपायुक्‍त डॉ. आदित्‍य दहिया अपने आवास पर खुद सफाई करते हुए।

कनाडा में रह रही यमुनानगर की हरप्रीत कौर अपने घर को दैनिक जागरण की मुहिम पर सैनिटाइज करते हुए

सेक्‍टर 9-11 में अपने घर की सफाई करते हुए सेक्‍टरवासी

इन जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने दिया समर्थन

- डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, श्रम मंत्री अनूप धानक, विधायक हिसार डा. कमल गुप्ता, हांसी के विधायक विनोद भ्याणा, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना व सभी पार्षद, जिला पार्षद, जजपा के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप बिश्नोई, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, महामंत्री सुजीत कुमार, बरवाला पार्षद सोनिया आंनद, कांग्रेस युवा नेता मनोज टाक माही, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी मोर्चा के सदस्य राम कुमार राणोलिया।

ये अधिकारी भी दे रहे स्वच्छता का संदेश

डीसी डा. प्रियंका सोनी, एसपी गंगाराम पूनिया, नगराधीश अश्वीर नैन, एसपी गंगराम पूनिया, सेंट्रल जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर सचिन अहलावत, नगर निगम कमिश्नर जेके अभीर, ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी चेलत, हांसी एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, एसएमओ डा. राहुल बुद्धिराजा, एएसएमओ डा. कामिद मोंगा।

इन आरडब्ल्यूए का मिला सहयोग

समस्त सेक्टर आरडब्ल्यूए, सेक्टर 9-11 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान प्रवीन जैन, सेक्टर 16-17 वेलफेयर एसोसिएशन, राजगुरु मार्केट एसोसिएशन, सेक्टर 33 वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान राजपाल नैन, पीएलए एसोसिएशन के प्रधान सतपाल ठाकुर।

ये मार्केट एसोसिएशन व संगठन मुहिम से जुड़े

- हिसार उद्योग संघ के चेरयपर्सन देवेंद्र जैन व महासचिव अजय बत्रा, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, रोडवेज यूनियन के प्रधान दलबीर किरमारा, हिसार उद्योग संघ से उद्योगपति, ग्रीन स्क्वेयर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान प्रवीन गुप्ता, व्यापारी मनोज गर्ग, हमारा प्यार हिसार के सुशील खरींटा, ऑटो मार्केट से अनूप गुप्ता, द ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान छबील दास केडिया, पड़ाव बाजार मार्केट एसोसिएशन के प्रधान जय ङ्क्षसह प्रजापति, उद्योगपति व समाजसेवी अजय मलिक, मनीष जोशी रंगकर्मी, रोकी डेन रंगकर्मी, वानप्रस्थ संस्था सुदामा अग्रवाल, हमारा प्यारा-हिसार सुशीला खरींटा, पिकेंश फाउंडेशन रूही गुप्ता, जागो इंडिया जागो एडवोकेट जितेंद्र आर्य, सुपर वूमन संस्था इंदू बजाज, राइट टू एयर क्लीन सुनीता मेहतानी, मिशन ग्रीन फाउंडेशन स्वामी सहजानंद, युवा क्रांति से योगेश सिहाग, बिश्नोई सभा हिसार, कैमरी रोड आश्रम से मस्त बाबा, राकेश अग्रवाल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान बलराज कुंडू, मोक्ष आश्रम हिसार, हांसी से जेसीआइ फोर्ट के प्रधान राजेश बंसल व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान बलराज ङ्क्षसह।

डीसी ने भी किया आग्रह

दैनिक जागरण हमेशा सरोकारों को लेकर जाना जाता है। कोरोना जैसे विपरीत हालातों में जागरण ने जिस प्रकार सहयोग व जनसेवा की भावना दिखाई है, वह काबिलेतारीफ है। हमारा घर हमारे जिम्मे अभियान से जुड़कर लोग अपने घरों को स्वच्छ करेंगे तो कोरोना जैसी बीमारी हमारे घर आंगन में प्रवेश नहीं कर पाएगी।

- डा. प्रियंका सोनी, डीसी, हिसार

-----जागरण की मुहिम की जितनी सराहना की जाए वह कम है। आज रविवार को मैं अपने घर में विशेष सफाई अभियान चलाकर ऐसी जगहों को साफ करूंगा जो रोजाना साफ नहीं हो पाती। पूरा परिवार जागरण मिलकर घर की साफ-सफाई करेगा।

- कुलदीप वत्स, प्रदेशाध्यक्ष, ऑल सेक्टर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा

---जागरण के हमारे घर-हमारे जिम्मे अभियान के आज हम साक्षी बनेंगे। सामाजिक दृष्टि से अभियान काफी महत्वपूर्ण है। हमें घर के मुख्यद्वारों के अलावा रोजाना छूने वाली जगहों को भी साफ करना होगा। इसकी ओर आमतौर पर किसी का ध्यान नहीं जाता। मगर यह महत्वपूर्ण है।

- अजय मलिक, समाजसेवी

----वैसे तो हमें अपना घर रोजाना साफ करना चाहिए। मगर जब कोरोना जैसी बीमारी दस्तक दे रही हो तो हमारी विशेष जिम्मेदारी अपने व परिवार के प्रति बन जाती है। जागरण ने जो विषय उठाया है, वह बेहतरीन है। रविवार को अन्य चीजों को छोड़कर घर को स्वच्छ करने में समय लगाएं।

- सुशील खरींटा, प्रधान, हमारा प्यार हिसार संस्था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.