Move to Jagran APP

अग्रोहा धाम बनेगा मिसाल, अब खुद की बिजली से होगा रोशन, 60 लाख रुपये से होने जा रहा यह काम

अग्रोहा धाम अपनी खुद की बिजली बनाएगी। इसके लिए यहां सोलर पैनल लगाए जाएंगे। तैयारी पूरी हो गई है। 60 लाख रुपये इस प्रोजेक्ट पर लागत आएगी। यहां साढ़े तीन करोड़ से भवन बनाया जा रहा है। इसका भूमि पूजन किया गया।

By Umesh KdhyaniEdited By: Published: Sat, 24 Jul 2021 02:05 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jul 2021 02:05 PM (IST)
अग्रोहा धाम बनेगा मिसाल, अब खुद की बिजली से होगा रोशन, 60 लाख रुपये से होने जा रहा यह काम
अग्रोहा धाम में गुरु पूर्णिमा पर पूजन करते बजरंग दास गर्ग व अन्य।

जागरण संवाददाता, हिसार। अग्रोहा स्थित मां लक्ष्मी का अग्रोहा धाम अब अपनी खुद की बिजली से रोशन होगा। इसके लिए अग्रोहा धाम प्रशासन 60 लाख रुपये का निवेश करने जा रहा है। अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा में सभी मंदिरों व कमरों का सुंदरीकरण का काम चल रहा है और 60 लाख रुपये की लागत से सोलर प्लांट लगाया जाएगा।

loksabha election banner

इस प्रोजेक्ट को लेकर शुरुआती तैयारी पूरी कर ली गई है। दरअसल शनिवार को अग्रोहा धाम में गुरु पूर्णिमा पर 56 भोग व सवामणी का प्रसाद लगाया गया। इस शुभ अवसर पर सचिन ओम प्रकाश अग्रवाल मुंबई द्वारा नई धर्मशाला 3.5 करोड रुपये की लागत से बनाने के लिए भूमि-पूजन अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के द्वारा किया। कुलदेवी माता लक्ष्मी के मंदिर में भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम रहा।

शरद पूर्णिमा पर होता है विशेष कार्यक्रम

इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता के सहयोग से हर महीने शरद पूर्णिमा पर 56 भोग का प्रसाद व बाबा हनुमान की हर सप्ताह सवामणी लगाई जाती है। अग्रोहा धाम में जो भवन 3.5 करोड रुपये की लागत से बनाया जा रहा है, उसमें 32 कमरे, 2 हॉल, एक मीटिंग रूम व डाइनिंग हाल बनाया जा रहा है। अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी का शक्तिपीठ है। लक्ष्मी माता के दरबार में जो भी भगत जन पूजा, पाठ करने आता है माता लक्ष्मी जी उसकी हर मनोकामना पूरी करती है, जिस प्रकार महाराजा अग्रसेन जी ने कुलदेवी माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करने से लक्ष्मी माता ने प्रसन्न होकर उनके कुल पर आशीर्वाद देने का वरदान दिया था। जिस आशीर्वाद से वैश्य समाज के व्यक्ति रात-दिन तरक्की करके जनता व राष्ट्र के सेवा कर रहा है। यह अपने आप में एक उदाहरण है।

कार्यक्रम में यह पदाधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय महासचिव चुडिया राम गोयल, कोष्याध्यक्ष पवन गर्ग, हरियाणा जैन सभा प्रधान धीसाराम जैन, प्रबंधक ब्रहम प्रकाश गोयल, महेश अग्रवाल मथुरा, सचिन अग्रवाल मुम्बई, श्रीमति मीरा सिंगला आगरा, विष्णू अग्रवाल, मध्यप्रदेश अग्रोहा प्रधान आनन्द मित्तल, अशोक गुप्ता, निरजन गोयल, दीपक अग्रवाल, आदमपुर प्रधान तरेसम गोयल, अग्रोहा धाम जिला प्रधान एन के गोयल, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल गंगानगर, श्याम मंडल प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी, अग्रवाल संगठन प्रधान सतपाल अग्रवाल, गौ हैल्प लाईन प्रधान सिता राम सिंगला आदि प्रतिनिधी भारी संख्या में मौजूद रहे।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.