Move to Jagran APP

हत्या से दहल गया भिवानी, भाभी की गर्दन काट रोहतक में ट्रेन के आगे कूद गया देवर

भिवानी के गांव हालुवास में हत्या की जघन्य वारदात हुई। मृतक महिला का पति दादरी की झोझूकलां पुलिस चौकी में तैनात है। देवर ने भाभी की हत्या कर रोहतक जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या का प्रयास किया। वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Published: Fri, 05 Mar 2021 10:20 PM (IST)Updated: Sat, 06 Mar 2021 07:22 AM (IST)
हत्या से दहल गया भिवानी, भाभी की गर्दन काट रोहतक में ट्रेन के आगे कूद गया देवर
भाभी की हत्या काटने वाले देवर को गंभीर हालत में पीजीआइ रोहतक में भर्ती करवाया गया है।

भिवानी, जेएनएन। भिवानी के गांव हालुवास में शुक्रवार देर शाम को एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की उसके देवर ने धारदार हथियारों से गर्दन काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित रोहतक पहुंच गया। वहां भिवानी रेलवे फाटक पर गोरखधाम एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में पीजीआइ रोहतक में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने वारदात का पता चलने पर आरोपित को अस्पताल से हिरासत में ले लिया है। अभी आरोपित हत्या का राज नहीं खोल रहा है।

loksabha election banner

 बताते हैं कि वारदात के समय महिला का पति ड्यूटी पर था। वहीं, महिला के दोनों बच्चे ट्यूशन पर गए हुए थे। महिला का ससुर अपने बीमार दामाद को छोड़ने के लिए जींद गया हुआ था। इस जघन्य वारदात की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी विद्यानंद, एफएसएल टीम व डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर घटना की तहकीकात की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्तपाल पहुंचाया। 

दादरी के झोझू कलां पुलिस चौकी में तैनात है पति

गांव हालुवास निवासी संजय शर्मा दादरी जिले के झोझू कलां पुलिस चौकी में तैनात है। उसकी पत्नी मोनिका व दो बच्चे आठ साल का आयुष व 5 साल का भव्य गांव में थे। मोनिका का ससुर कृष्ण कुमार अपने बीमार दामाद को हिसार में चेकअप करवाने के बाद जींद छोड़ने के लिए गया हुआ था। बच्चे ट्यूशन गए थे। घर पर केवल मोनिका व उसका देवर सचिन अकेले थे। शाम करीब ढाई बजे मोनिका के देवर सचिन ने धारदार हथियार से उसपर ताबड़तोड़ वार किए। उसने गर्दन पर कई वार कर मोनिका की हत्या कर दी। हत्या कुल्हाड़ी से की हुई लग रही है।

बच्चे घर पहुंचे तो मिला खून से सना शव

घटना का उस समय पता चला जब दोनों बच्चे आयुष व भव्य शाम को करीब छह बजे घर आए। खून से लथपथ मां का शव देख बच्चे रोने लगे। गांव के लोग व सरपंच हरिश उनकी आवाज सुनकर भी मौके पर पहुंचे। सरपंच हरीश ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी विद्यानंद, डीएसपी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच। घटना की सूचना मिलने पर जींद से सबसे पहले महिला का ससुर कृष्ण गांव पहुंचा।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ेंः Haryana Weather News: हरियाणा में बदलेगा मौसम, छह मार्च की रात से बारिश के आसार

यह भी पढ़ेंः पानीपत में पति जेल में बंद था, जेठ ने बनाया हवस का शिकार, अपनों ने छोड़ा साथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.