Move to Jagran APP

झज्जर में डबल मर्डर केस का आरोपित गिरफ्तार, मामले में हुए कई अहम खुलासे

आरोपित हिमांशु ने अशोक प्रधान गिरोह से जुड़े 50 हजार के इनामी बदमाश सागर सहित अन्य दो-तीन के साथ मिलकर उक्त दोनों वारदात को अंजाम दिया था। वारदातों को अंजाम देने के लिए दिल्ली से छीनी गई एक एसयूवी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Sat, 04 Sep 2021 09:50 AM (IST)Updated: Sat, 04 Sep 2021 09:50 AM (IST)
झज्जर में डबल मर्डर केस का आरोपित गिरफ्तार, मामले में हुए कई अहम खुलासे
झज्जर में डबल मर्डर केस का आरोपित गिरफ्तार।

 जागरण संवाददाता, झज्जर। 19 अगस्त को लोहट गांव के रोहित तथा 24 अगस्त को गांव आसोदा के संजय व नरेश की हत्या करने के आरोपितों में शामिल बदमाश आसोदा गांव निवासी हिमांशु उर्फ काला को सीआइए बहादुरगढ़ की टीम ने एक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित हिमांशु ने अशोक प्रधान गिरोह से जुड़े 50 हजार के इनामी बदमाश सागर सहित अन्य दो-तीन के साथ मिलकर उक्त दोनों वारदात को अंजाम दिया था। वारदातों को अंजाम देने के लिए दिल्ली से छीनी गई एक एसयूवी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। जिसे 24 अगस्त की वारदात को अंजाम देने के बाद जला दिया गया। ताकि, सबूतों को खुर्द बुर्द किया जा सके। पुलिस की जद से बचने के लिए भी आरोपित इधर-उधर के ठिकानों पर छिपने का प्रयास कर रहे थे।

loksabha election banner

लेकिन, पुलिस के स्तर पर हुए प्रयासों से गिरोह से जुड़ा एक आरोपित जद में आ गया है। जिसने दोनों मामलों का खुलासा किया है। पुरानी आपसी रंजिश को दोनों वारदात के पीछे का अह्म कारण बताया जा रहा है। शेष आरोपितों के जद में आने के बाद ठोस कारण सामने आएंगे। जिला मुख्यालय पर एएसपी विक्रांत भूषण तथा डीएसपी राहुल देव ने पत्रकार वार्ता करते हुए इस संदर्भ में जानकारी दी। बताया कि शेष आरोपितों को जद में लेने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें प्रयासरत हैं।

डबल मर्डर केस का आरोपित गिरफ्तार

एएसपी विक्रांत भूषण तथा डीएसपी राहुल देव ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता में बताया कि 19 अगस्त 2021 को गांव लोहट निवासी रोहित की थाना बादली क्षेत्र में गोलियां मारकर उसकी हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। 24 अगस्त 2021 को गांव आसोदा में तीन व्यक्तियों पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए संजय व नरेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, उपरोक्त वारदात में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति अनिल उपचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने भी मौका पर पहुंचते हुए स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। हो रहे प्रयासों के बाद थाना बादली क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर तथा थाना आसौदा क्षेत्र में हुए डबल मर्डर की वारदात में आरोपित जद में लिया गया है।

17 जगह पर खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज

दरअसल, पिछले दिनों में हुई इस वारदात के आरोपितों को जद में लेने के लिए डीएसपी राहुल देव की अगुवाई में पुलिस की टीम ने 17 जगह पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जिसमें सामने आया कि आरोपित एक एसयूवी गाड़ी में हैं। नंबर की पूरी सीरिज फुटेज में दिख नहीं पाईं। ऐसे में पहले जिला की सभी सफेद रंग एसयूवी की डिटेल खंगाली गईं। जब जिला की गाड़ी का जब लिंक नहीं मिला तो बाहरी क्षेत्रों में लूटी गई गाड़ियों की जानकारी प्राप्त की गईं। कड़ी दर कड़ी हुए प्रयासों एवं साइबर सेल की मदद से पुलिस की टीम आरोपितों तक पहुंच पाईं। बता दें कि रोहित की हत्या करने से पहले बदमाशों ने इसी गाड़ी में रेकी की थी। जिसकी फुटेज को जारी करते हुए सूचना भी भी दी गई थी।

अन्य आरोपितों को भी जल्द पकड़ा जायेगा

वार्ता में सामने आया कि हिमांशु उर्फ काला के अलावा सुमित उर्फ कालू, नितिन उर्फ बिहारी तथा सागर खरखौदा सहित अन्य इसमें शामिल थे। जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें प्रयासरत है। बता दें कि खरखौदा क्षेत्र निवासी सागर पर मध्यप्रदेश के झांसी क्षेत्र में दर्ज एक मामले की वजह से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसके अलावा भी सोनीपत सहित अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम आरोपित को जद में लेने के लिए प्रयासरत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.