Move to Jagran APP

अभय चौटाला ने कहा, बरौदा में विकास कार्य नहीं हुआ तो उसके जिम्मेदार भी मनोहर लाल

इनेलो विधायक अभय चौटाला रोहतक में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। वहां पर उन्‍होंने कहा बरौदा में विकास कार्य नहीं हुआ तो उसके जिम्‍मेदार मनोहर भी हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 11 Jul 2020 11:10 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 11:10 PM (IST)
अभय चौटाला ने कहा, बरौदा में विकास कार्य नहीं हुआ तो उसके जिम्मेदार भी मनोहर लाल
अभय चौटाला ने कहा, बरौदा में विकास कार्य नहीं हुआ तो उसके जिम्मेदार भी मनोहर लाल

रोहतक, जेएनएन। बरौदा उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो चुका है। कभी इनेलो तो कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा-जजपा चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैैं। ऐसे में इनेलो नेता अभय चौटाला ने सीएम मनोहर लाल पर आरोप लगाया है। 

loksabha election banner

इनेलो महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला शनिवार को जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से कांग्रेस पर की गई टिप्पणी को ओच्छी बताया। उन्होंने कहा कि दूसरे नेताओं पर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है। अगर बरौदा हलके में छह साल के दौरान विकास कार्य नहीं हुआ तो उसके जिम्मेदार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल है। आरोप लगाया कि कोरोना महामारी को लेकर भी प्रदेश सरकार ने उचित कदम उठाने की बजाए जनता को राम भरोसे छोड़ दिया। हरियाणा के इतिहास में गठबंधन सरकार अब तक की सबसे फेल सरकार साबित हुई है। 

उन्होंने बरौदा उपचुनाव को लेकर दावा किया कि इनेलो उपचुनाव जीतेगी और गठबंधन सरकार को प्रदेश की जनता आईना दिखा देगी। शनिवार को इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला के सामने विभिन्न पार्टियों को छोड़कर कार्यकर्ताओं ने इनेलो ज्वाइन की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. नफे सिंह लाहली, पूर्व विधायक बलवंत सिंह मायना मौजूद रहे। 

यह नेता हुए इनेलो में शामिल 

इनेलो पार्टी में जजपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश प्रभारी सतबीर जांगड़ा, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जयभगवान पहलवान, भाजपा के महासचिव नीटू सरदार, रणजीत पहलवान, कबूलपुर के पूर्व सरपंच संदीप, बालंद के पूर्व सरपंच सतेंद्र, मोखरा गोशाला के प्रधान संदीप, बल्लू पहलवान, जगलू पहलवान, रमेश अहलावत, सेवानिवृत डीएसपी अमन सिंह, एक्स सर्विस लीग के प्रधान जगबीर ङ्क्षसह, दयानंद साखोल, मंजीत दोहड़, कृष्ण मोखरा, सोमबीर, जोनी ने इनेलो की सदस्यता ली। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.