Move to Jagran APP

कालेजों में दाखिले : गवर्नमेंट पीजी कालेज की 76 फीसद सीटें फूल, कल जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

जागरण संवाददाता हिसार कालेजों में पहली मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 02:15 AM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 06:38 AM (IST)
कालेजों में दाखिले : गवर्नमेंट पीजी कालेज की 76 फीसद सीटें फूल, कल जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट
कालेजों में दाखिले : गवर्नमेंट पीजी कालेज की 76 फीसद सीटें फूल, कल जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

जागरण संवाददाता, हिसार : कालेजों में पहली मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया पूरी हो गई है। शहर के दोनों गवर्नमेंट कालेजों में 50 फीसद से अधिक दाखिले हुए हैं। बाकि किसी भी कालेज में 50 फीसद विद्यार्थियों ने भी पहली मेरिट लिस्ट के तहत दाखिला नहीं लिया। शहर के राजगढ़ रोड स्थित गवर्नमेंट पीजी कालेज में सबसे अधिक 76 फीसद सीटें भर गई हैं। यहां ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सो की 1550 सीटों में से 1176 सीटों पर विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। वहीं, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कालेज में 760 सीटों में से 432 यानी लगभग 57 सीटों यानी पर दाखिला हो चुका है। शहर के छह कालेजों की ओवर ऑल बात करें तो लगभग 52 फीसद सीटें अभी तक भर पाई हैं। डीएन कालेज प्रशासन ने दाखिले संबंधी जानकारी देने से इंकार कर दिया। हालांकि संभावना है कि यहां 45 फीसद से अधिक सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। वहीं, इंपीरियल कालेज में 42 फीसद सीटों पर दाखिले हुए हैं। वहीं कई विद्यार्थी तकनीकी खामी के चलते दाखिला लेने से वंचित रह गए। दूसरी मेरिट लिस्ट में इन विद्यार्थियों का नाम नहीं आने से उनके साथ अन्याय होना तय है। कालेजों में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग दूसरी मेरिट लिस्ट मंगलवार को जारी करेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी 15 जुलाई तक फीस भरकर दाखिला ले सकेंगे।

prime article banner

रविवार को भी खुले कालेज

उच्चतर शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद रविवार को भी जिले के कालेज खुले रहे। बड़ी संख्या में विद्यार्थी कालेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने के लिए आए। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन वालों में भी दो तरह के विद्यार्थी रहे। एक वे जिनका नाम पहली मेरिट लिस्ट में आया और दाखिले के लिए फीस भर दी थी। ऐसे विद्यार्थियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना जरूरी थी। रविवार को गवर्नमेंट पीजी कालेज में ही 148 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। दूसरा, वे विद्यार्थी जो किन्हीं कारणों से डॉक्यूमेंट वेरिफाई नहीं करवा पाए थे। अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उनका नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में आएगा। यही कारण रहा कि रविवार को भी खुले कालेजों में विद्यार्थियों की भीड़ रही।

-----------

गवर्नमेंट पीजी कालेज -

कोर्स सीटें सीटें भरीं

बीए 720 584

बीए ऑनर्स इकोनोमिक्स 55 32

बीए ऑनर्स इंग्लिश 55 43

बीए ऑनर्स ज्योग्राफी 40 31

बीकॉम ऑनर्स 40 24

बीकॉम जनरल 240 194

बीएससी नॉन मेडिकल 240 162

बीएससी मेडिकल 160 106

कुल 1550 1176 (करीब 76 फीसद)

-----------------------------------------------

एफसी कालेज -

कोर्स सीटें सीटें भरी

बीए 600 322

बीकॉम 300 141

बीएससी मेडिकल 20 08

बीएससी मेडिकल विद बायोटेक 50 20

बीएससी नॉन मेडिकल (एनएम) 80 44

बीएससी (एनएम) विद कंप्यूटर साइंस 50 18

कुल 1100 553 (50 फीसद)

---------------------------------------------------

जाट कालेज -

कोर्स सीटें सीटें भरी

बीए 960 463

बीकॉम 180 98

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 160 56

बीएससी नॉन मेडिकल 160 69

बीएससी बायो टेक 80 14

बीएससी मेडिकल 80 28

बीएससी कंप्यूटर साइंस 190 51

बीएससी इलेक्ट्रोनिक्स 40 05

बीसीए 100 17

कुल 1950 801 (41 फीसद)

--------------------------------

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कालेज, हिसार

कोर्स सीटें सीटें भरी

बीए 320 188

बीए ऑनर्स ज्योग्राफी 40 19

बीकॉम 240 139

बीएससी नॉन मेडिकल 160 86

कुल 760 432 (57 फीसद)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.