Move to Jagran APP

हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाईं जाएंगी 76 फिल्में, बॉलीवुड स्‍टार करेंगे शिरकत

हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (हिफ-2017) का आयोजन 13 से 17 जनवरी तक एचएयू में होगा। इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित होने वाला यह फिल्म फेस्टिवल पहली बार पांच दिन का होगा।

By manoj kumarEdited By: Published: Sat, 05 Jan 2019 03:58 PM (IST)Updated: Sun, 06 Jan 2019 03:03 PM (IST)
हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाईं जाएंगी 76 फिल्में, बॉलीवुड स्‍टार करेंगे शिरकत
हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाईं जाएंगी 76 फिल्में, बॉलीवुड स्‍टार करेंगे शिरकत

हिसार, जेएनएन। संस्कृति सोसायटी फॉर आर्ट एंड कल्चरल डेवलेपमेंट एवं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से चौथे हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (हिफ-2017) का आयोजन 13 से 17 जनवरी तक एचएयू में होगा। इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित होने वाला यह फिल्म फेस्टिवल पहली बार पांच दिन का होगा, जिसमें देश-विदेश की कुल 76 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस फेस्टिवल में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकार और फिल्म निर्देशक शिरकत करेंगे। फेस्टिवल की थीम महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास होगी। शुक्रवार को इस संबंध में फेस्टिवल के मुख्य संयोजक धर्मेंद्र ढांगी और विश्वविद्यालय के कुलपति के ओएसडी डा. एमके गर्ग ने संयुक्त प्रेस काफ्रेंस कर जानकारी दी। इस दौरान नकुल कुमार और विवि के मीडिया एडवाइजर डा. संदीप आर्य भी मौजूद रहे। ओएसडी एमके गर्ग ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के आयोजन से छात्रों एवं प्रदेश के युवाओं को देश-विदेश एवं हरियाणा की संस्कृति से रुबरू होने का अवसर मिलेगा। धर्मेंद्र ढांगी ने बताया कि फेस्टिवल में राजेंद्र गुप्ता को ओमपूरी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और दरियाव सिंह मलिक को देवी शंकर प्रभाकर अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

loksabha election banner

76 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया : ढांगी

फिल्म फेस्टिवल के मुख्य संयोजक धर्मेंद्र ढांगी ने बताया कि पांच दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के लिए 20 देशों से 22 भाषाओं में 76 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके लिए उन्हें कुल 316 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। जिनमें से 76 का चयन किया गया। इनमें 17 फीचर फिल्म, 32 शॉर्ट फिल्म, 4 डॉक्यूमेंटरी फीचर, 5 डॉक्यूमेंटरी, 2 एनीमेशन फिल्म और 16 म्यूजिक वीडियो शामिल हैं। फेस्टिवल में 2 पंजाबी, 2 हरियाणवी और 2 हरियाणवी फीचर फिल्में भी शामिल की गई हैं। 17 जनवरी को समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ फिल्मों एवं विभिन्न कैटेगिरी में अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।

फिल्म निर्देशक मधूर भंडारकर भी करेंगे शिरकत

धर्मेंद्र ढांगी ने बताया कि चौथे हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। मशहूर फिल्म निर्देशक मधूर भंडारकर और एक्ट्रेस मेघना मलिक भी इस फेस्टिवल में आएंगे। इनके अलावा एक्टर राजेंद्र गुप्ता, अखिलेंद्र मिश्रा, यशपाल शर्मा, सुधीर पांडे, विनय पाठक, शिशिर शर्मा, राजेश जैस, शशी रंजन, एक्ट्रेस स्मिता जयकर, गुरूषा कपूर, निशिगंधा, सानया इरानी, फिल्म निर्देशक हेमंत प्रदीप, मुदस्सर अजीज के अलावा यूएसए, रूस, ताइवान और बांग्लादेश से भी फिल्म निर्देशक यहां आएंगे।

एचएयू में दिखाई जाएगी हर महीने फिल्में

विवि के मीडिया एडवाइजर डा. संदीप आर्य ने एक सवाल के जवाब में बताया कि विवि में पहले वेटरिनरी ऑडिटोरियम में फिल्में दिखाई जाती थी। लेकिन जैसे-जैसे सिनेमा और सिनेमाघर, टीवी, यूट्यूब आदि माध्यमों का विकास हुआ, तो लोगों के लिए सिनेमा सुलभ हो गया। फिर भी विवि यह योजना बना रहा है कि महीने में एक दिन आईजी ऑडिटोरियम में एक बेहतरीन एवं ज्ञानवर्धक फिल्म दिखाई जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.