जागरण संवाददाता, हिसार : उपायुक्त अशोक कुमार मीणा द्वारा 27 सितंबर को गांव मुकलान में आयोजित खुले दरबार में दिए गए निर्देशों पर अमल करते हुए पशुपालन विभाग ने 29 दुधारू गाय और 25 नंदियों को पकड़ा है। पकड़े गए पशुओं को अलग-अलग गोशालाओं और नंदीशाला में भिजवाया गया है।
गांव मुकलान में आयोजित जिला स्तरीय खुले दरबार के दौरान ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त के संज्ञान में लाया गया था कि शहर से आने वाली गाय और नंदी उनके खेतों में नुकसान करते हैं। उपायुक्त को बताया गया था कि इन पशुओं में दुधारू गाय भी शामिल होती हैं, जिन्हें उनके मालिक दूध निकालने के बाद खेतों में चरने के लिए छोड़ देते हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने मौके पर ही पशुपालन व डेयरी विभाग को पुलिस सहायता से इन पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए थे।
पशुपालन विभाग ने उपनिदेशक डा. डीएस ¨सधू के नेतृत्व में 29 सितंबर को देर रात तक ऐसे पशुओं के खिलाफ मोर्चाबंदी की। नगर निगम द्वारा हायर किए गए ठेकेदार व पुलिस की सहायता से गांव में आने वाली गायों व नंदियों को एक बाड़े में रोका गया। पूरे अभियान की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
इस दौरान पकड़ी गई 18 दुधारू गायों को डोभी की महर्षि दयानंद सरस्वती गोशाला तथा 11 गायों को हिसार स्थित हरियाणा कुरुक्षेत्र गोशाला में भेजा गया। इसी प्रकार 25 नंदियों को धान्सू रोड स्थित नंदीशाला में भेजा गया। पशुपालन विभाग की टीम ने पकड़े गए सभी पशुओं की टै¨गग, टीकाकरण व रजिस्ट्रेशन भी किया। इस कार्य में चौधरीवास के वेटरनरी सर्जन डा. देवेंद्र राणा, डोभी के वेटरनरी सर्जन डा. विक्रम जांगड़ा, जहाजपुल के वेटरनरी सर्जन डा. राजकुमार अहलावत ने विशेष सहयोग किया।
उपनिदेशक डा. डीएस ¨सधू ने बताया कि जिला में सभी 46 पंजीकृत गोशालाओं में लगभग 41 हजार गोवंश रखा गया है। इनमें से 98 फीसद पशुओं की टै¨गग का कार्य पूरा हो चुका है।
हिसार में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO