जागरण संवाददाता, हिसार : राजगढ़ रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल की तरफ से सोमवार को इंफोसिस कंपनी ने साक्षात्कार लिया। कंपनी ने साक्षात्कार के बाद छात्रों को चयन किया। इंफोसिस कंपनी में होने वाले साक्षात्कार के लिए 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर डा. रमेश आर्य ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार देने की कला के बारे में जानकारी दी। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को मॉक इंटरव्यू कैसे दिया जाता है। कम्युनिकेशन स्किल को कैसे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी एक अच्छा श्रोता होने के साथ एक अच्छा वक्ता भी बन जाता है तो उसे जीवन में सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि सामने वाले व्यक्ति को आप सकारात्मक ढंग से अपने ज्ञान तथा कौशल के माध्यम से उचित भाषा और शब्दों का प्रयोग करते हुए विनम्रता के साथ प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीएस रोहिल्ला ने कहा कि जो विद्यार्थी लगातार सीखने की प्रवृत्ति रखता है, वहीं जीवन में आगे बढ़ता है। सफलता का राज विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में छिपा होता है अपने व्यक्तित्व का योजनाबद्ध तरीके से किया गया। चहुमुखी विकास असफलताओं को सफलताओं में परिवर्तित कर देता है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।