Move to Jagran APP

फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से ग्रस्त 20 ने दम तोड़ा, इनमें 13 गांव और 7 शहरी एरिया के निवासी

जागरण संवाददाता हिसार जिले में कोरोना के मामलों में बीते दो दिनों से कमी आई है। लगातार

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 May 2021 07:04 AM (IST)Updated: Mon, 17 May 2021 07:04 AM (IST)
फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से ग्रस्त 20 ने दम तोड़ा, इनमें 13 गांव और 7 शहरी एरिया के निवासी
फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से ग्रस्त 20 ने दम तोड़ा, इनमें 13 गांव और 7 शहरी एरिया के निवासी

जागरण संवाददाता, हिसार : जिले में कोरोना के मामलों में बीते दो दिनों से कमी आई है। लगातार युवा और वृद्ध कोरोना से दम तोड़ रहे हैं। रविवार को जिले में लगातार चौथे दिन 20 मौतें हुईं। इनमें 25 वर्ष के विद्यार्थी से लेकर 40 तक के युवा भी शामिल रहे। कुल 20 में से 25 से 44 वर्ष के सात युवाओं ने वेंटिलेटर पर होने के बावजूद दम तोड़ दिया। इन सभी का ऑक्सीजन लेवल काफी कम था, साथ ही इनमें से कुछ कोरोना पॉजिटिव होने के साथ गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे। आलम ये है कि बीते पांच दिनों में तो कोरोना से 102 मौत के मामले मिल चुके है। चिता की बात यह है कि शहरी एरिया में तो मौत के मामले आ ही रहे है। गांवों में भी प्रतिदिन कोरोना से मौत हो रही है। रविवार को दम तोड़ने वालों में 13 संक्रमित गांव से रहे। वहीं सात मृतक शहर की विभिन्न कालोनी से थे। मरने वालों में युवाओं का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि क्योंकि 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को वैक्सीन की डोज कुछ समय पहले ही लगनी शुरू हुई है। सभी युवाओं को वैक्सीन ना लगने के कारण युवा संक्रमित अधिक हो रहे है और दम भी तोड़ रहे है। दूसरा कारण चिकित्सक यह भी मानते है कि इस बार कोरोना का डबल म्यूटेंट वायरस फेफड़ों पर अधिक असर डाल रहा है। जिससे फेफड़ों का सिटी वेल्यू 16 से 25 मिल रहा है जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं संक्रमितों का ऑक्सीजन लेवल भी कम मिल रहा है।

loksabha election banner

-----------------------

कोरोना के नए 713 नए मामले मिले, 1156 स्वस्थ हुए

कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन राहत रही। रविवार को कोरोना के 713 नए मामले मिले। दो दिन पहले जिले में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मामले मिले रहे थे। अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 46,937 पर पहुंच गए है। वहीं 38,561 स्वस्थ हुए है। अब एक्टिव मामले भी कम हो रहे है। कुल 7647 एक्टिव मामले है। रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। रिकवरी रेट 82.15 फीसद पर पहुंच गया। जबकि सिर्फ दो दिन पहले रिकवरी रेट 77.10 था। सिर्फ दो दिन में रिकवरी रेट में 5 फीसद का इजाफा हुआ है। दो दिनों में स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमितो से अधिक रही है। यहीं कारण है कि बीते दो दिनों में ही रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है। कोरोना से मौत का आंकड़ा 729 पर पहुंच गया है।

---------------------

25 वर्षीय छात्र, 32 वर्षीय किसान ने दम तोड़ा -

सातरोड गांव में 82 वर्षीय वृद्धा, जवाहर नगर निवासी 60 वर्षीय वृद्धा, मिर्जापुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, कालीरावण निवासी 48 वर्षीय किसान, शिव कालोनी निवासी 58 वर्षीय महिला, सदलपुर निवासी 76 वर्षीय वृद्ध, सीसवाल निवासी 40 वर्षीय युवक ने दम तोड़ा। इनके अलावा 70 वर्षीय खांडा खेड़ी निवासी वृद्ध, भगाना निवासी 64 वर्षीय वृद्ध, मंगाली निवासी 41 वर्षीय अधेड़, सेक्टर 9-11 निवासी 89 वर्षीय वृद्ध, सीसवाल निवासी 32 वर्षीय किसान युवक, पटेल नगर मरला कालोनी निवासी 76 वर्षीय वृद्ध, गांव सिधड़ निवासी 25 वर्षीय विद्यार्थी, गांव दुर्जनपुर निवासी 42 वर्षीय महिला, गांव बगला निवासी 38 वर्षीय युवती, अनाज मंडी निवासी 78 वर्षीय वृद्ध, पठाना मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय अधेड़, सेक्टर 16-17 निवासी 33 वर्षीय युवक ने कोरोना संक्रमित होने पर दम तोड़ दिया।

----------

बीते सात दिनों में कोरोना के आंकड़े -

दिनांक - मामले - मौत

16 मई - 713 - 729

15 मई - 773 - 709

14 मई - 1146 - 687

13 मई - 1166 - 667

12 मई - 977 - 647

11 मई - 928 - 635

10 मई - 1184 - 619

----------------------

871 ने लगवाई कोरोना से बचाव की डोज -

जिले में रविवार को कोरोना से बचाव के लिए 871 ने वैक्सीन लगवाई। इनमें 60 से अधिक आयु वर्ग में 191 ने, 45 से 60 वर्ष के 463 लोगों ने और 18 से 44 आयु वर्ग में 190 ने वैक्सीन लगवाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.