Move to Jagran APP

लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम में ट्रक ने यूपी के कई लोगों को कुचला, 5 की दर्दनाक मौत

गुरुग्राम में लॉकडाउन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। एक सब्‍जी के ट्रक ने कुछ लोगों को कुचल दिया है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 29 Mar 2020 07:23 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2020 08:13 PM (IST)
लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम में ट्रक ने यूपी के कई लोगों को कुचला, 5 की दर्दनाक मौत
लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम में ट्रक ने यूपी के कई लोगों को कुचला, 5 की दर्दनाक मौत

गुरुग्राम (आदित्य राज)। गुरुग्राम में लॉकडाउन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। लॉकडाउन के बाद अपने घर लौट रहे 10 से अधिक लोगों को शनिवार देर रात केएमपी एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के नजदीक एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही एक बच्चा सहित पांच की मौत हो गई जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश एटा जिले के गांव कूल्हा निवासी करण सिंह, सुल्तानपुर जिले के गांव पहाड़पुर निवासी बबलू, पीलीभीत जिले के गांव बिलसरा निवासी गोविंद एवं शाहजहांपुर जिले के गांव तारापुर निवासी राजकुमारी व उसके बेटे प्रभात के रूप में की गई।

loksabha election banner

घरवालों के आने के बाद होगा पोस्‍टमार्टम

इनमें से करण सिंह एवं बबलू के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। अन्य शवों का पोस्टमार्टम स्वजनों के आने के बाद किया जाएगा। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल के साथ ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले तीन दिनों से शहर व आसपास के इलाकों में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों का अपने गांव जाने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पचगांव के नजदीक टोल प्लाजा के आसपास शनिवार रात लगभग सवा बारह बजे खड़े थे।

जोरदार थी टक्‍कर

वहीं, पर दो ऑटो भी खड़े थे। उसी समय फरुखनगर की तरफ से आ रहे कैंटर ने सीधे दोनों ऑटो में टक्कर मार दी। कैंटर की रफ्तार इतनी अधिक थी कि आगे खड़े सभी लोगों को साइड से टक्कर मारते या सामने से कुचलते हुए डिवाइडर से टकरा गया। मृतकों में शामिल करण सिंह ऑटो में बैठे थे। राजकुमारी अपने एक साल के बेटे प्रभात, भाई गोविंद एवं पति प्रदीप के साथ खड़ी थीं। इनमें प्रदीप को छोड़कर अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप का जिला नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर मामला दर्ज

गांव बसई में किराये पर खुद का काम करने वाले मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के गांव बेलपुर निवासी कुलदीप की आंखों के सामने हादसा हुआ। वह भी अपने साथियों बृजेश, सुरेश एवं पुष्पेंद्र के साथ गांव जाने के लिए खड़े थे। उस समय पलवल एवं आगरा की तरफ जाने के लिए काफी लोग खड़े थे। कैंटर की रफ्तार इतनी अधिक थी कि जब तक कोई कुछ समझता तब तक हादसा हो गया। हादसे में उनके साथी भी घायल हुए। उन्हें भी हल्की चोट लगी है। कुलदीप की शिकायत पर ही बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने कहा

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि कैंटर को जब्त करने के साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव औरंगाबाद निवासी राकेश के रूप में की गई। वह गुजरात से टमाटर लेकर गाजियाबाद जा रहा था। बताया जाता है कि ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.