Move to Jagran APP

राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली शोभायात्रा, शंकर विहार से लेकर बजघेड़ा इलाका हुआ राममय

यात्रा में लगभग 100 बाइक एवं 50 से अधिक कारें शामिल हुईं। यात्रा का जगह-जगह स्वागत स्वागत किया गया। लोगों ने अपने घरों की छत से पुष्प वर्षा की। मंदिर निर्माण के लिए एक फरवरी से निधि समर्पण अभियान चल रहा है। यह लगातार 27 फरवरी तक चलेगा।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 07 Feb 2021 05:31 PM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2021 05:37 PM (IST)
राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली शोभायात्रा, शंकर विहार से लेकर बजघेड़ा इलाका हुआ राममय
इलाके के लोगों ने शोभायात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

गुरुग्राम (आदित्य राज)। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा शंकर विहार से न्यू पालम विहार, साईं कुंज, बड़ा गांव, लुंबिनी सोसायटी, सेक्टर-109, सेक्टर-108 से गांव धर्मपुर, बाबूपुर, जहाजगढ़ से होती हुई बजघेड़ा इलाके में साईं मंदिर के नजदीक संपन्न हुई। इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा इलाका गूंजता रहा। यात्रा में हर उम्र के रामभक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में मुख्य भूमिका समाजसेवी कोमल भटनागर ने निभाई।

loksabha election banner

यात्रा में लगभग 100 बाइक एवं 50 से अधिक कारें शामिल हुईं। यात्रा का जगह-जगह स्वागत स्वागत किया गया। लोगों ने अपने घरों की छत से पुष्प वर्षा की। बादशाहपुर के विधायक व हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद ने भी यात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर, विभाग कार्यवाह हरीश कुमार, गुरुग्राम महानगर के कार्यवाह संजीव कुमार, प्रकाश पुरी नगर कार्यवाह लोकेश कुमार, मीडिया समन्वयक अनुराग कुलश्रेष्ठ, साईं कुंज आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राकेश राणा, निगम पार्षद मिथलेश बरवाल के ससुर समाजसेवी नरेश बरवाल, महिंद्रा औरा सोसायटी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजेश चड्ढा आदि शामिल हुए।

निधि समर्पण को लेकर जबर्दस्त उत्साह

राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। जहां प्रतिदिन रामभक्तों की टोलियां विभिन्न इलाकों में निधि समर्पण कराने के लिए पहुंच रही हैं वहीं काफी लोग स्वयं ही आकर अपना निधि समर्पण कर रहे हैं। साउथ सिटी निवासी शिक्षाविद् शिमला प्रताप ने 10 लाख रुपये का चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हरियाणा इकाई के प्रांत संघचालक पवन जिंदल को सौंपा। इससे पहले भी वह अपना योगदान दे चुकी हैं। उनका कहना है कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उनकी आंखों के सामने राम मंदिर बन रहा है। सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद यह शुभ दिन आया है।

रविवार को साड़ी एसोसिएशन सदर बाजार ने 1,11,000 रुपये की धनराशि विधायक सुधीर सिंगला को सौंपी। इस मौके पर प्रदीप माहेश्वरी, विक्की बंसल, नितिन अग्रवाल, मुकेश सिंगला, राजकुमार, डा. मंदीप गोयल, अंकित मंगला, सुधीर, तरुण, रवि रहेजा, शील, सुरेश मंगला, पुनीत, संदीप सिंगला, मुकेश, सुरेश अग्रवाल, नरेश बंसल, अनिल गोयल एवं सेक्टर-15 पार्ट-दो आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष अमित गोयल उपस्थित थे।

बता दें कि मंदिर निर्माण के लिए एक फरवरी से निधि समर्पण अभियान चल रहा है। यह लगातार 27 फरवरी तक चलेगा। बीच-बीच में शोभायात्रा से लेकर विचार गोष्ठी तक के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी दिशा में रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। शनिवार को सेक्टर-10ए स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.