Move to Jagran APP

Lockdown Extended Again: दिल्ली सटे हरियाणा के एनसीआर के शहरों में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

Lockdown Extended Again कोरोनाके कम होते मामलों के बावजूद कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है ऐसे में मनोहर सरकार ने एक हफ्ते के लिए लाॅकडाउन को बढ़ा दिया है। गुरुग्राम फरीदाबाद और सोनीपत में सख्ती बरकार रहेगी लेकिन पूर्व में मिली छूट भी जारी रहेगी।

By Jp YadavEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 07:29 PM (IST)Updated: Sun, 06 Jun 2021 07:29 PM (IST)
Lockdown Extended Again: दिल्ली सटे हरियाणा के एनसीआर के शहरों में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
Lockdown Extended Again: दिल्ली सटे हरियाणा के एनसीआर के शहरों में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

गुरुग्राम/फरीदाबाद/सोनीपत, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी लॉकडाउन को आगामी 14 जून तक बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड प्रतिबंधों को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। कुछ शर्तों के साथ मॉल, रेस्तरां, बार और धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत दी गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बावजूद कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है, ऐसे में मनोहर सरकार ने एक हफ्ते के लिए लाॅकडाउन को बढ़ा दिया है। रविवार को प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया कि कोरोना महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के मद्देनजर आगमी 14 जून तक जारी रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

loksabha election banner

दिल्ली से सटे शहरों में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

  • फरीदाबाद
  • बल्लभगढ़
  • पलवल
  • सोनीपत
  • गुरुग्राम
  • नया गुरुग्राम
  • बहादुरगढ़
  • रोहतक
  • पानीपत
  • रेवाड़ी
  • महेंद्रगढ़
  • नारनौल

लोगों को मिली और राहत

  • मॉल
  • रेस्तरां
  • बार
  • धार्मिक स्थल
  • दुकान खुलेंगीं

लॉकडाउन में जारी रहेगी छूट

  • इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेबसाइट के पत्रकारों को छूट रहेगा, मांगने पर सिर्फ पहचान पत्र दिखाना होगा।
  • स्वास्थ्यकर्मी पूर्व की तरह ही आवाजाही कर सकेंगे।
  • कोरियर कर्मचारी डिलिवरी कर सकेंगे।
  • बेजवह घरों से निकले की मनाही होगी, लेकिन टीकाकरण के लिए लोग आवाजाही कर सकेंगे।
  • गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने की छूट होगी।

इस तरह खुल रहीं दुकानें

हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक, ईवन नबंर यानी 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30 तारीख को ईवन नंबर की दुकानें खोली जाएंगीं। वहीं 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 और 31 तारीख को ऑड नंबर वाली दुकानें खुल रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, एक तरह के सामानों की निर्धारित दुकानें एक से अधिक हैं तो संबंधित नगर निगम या नगरपालिका कमेटी उन दुकानों पर नंबर डालकर ऑड-इवन के अनुसार दुकानों को खोला जा रहा है।

दिल्ली मेट्रो के चलने से गुरुग्राम के कारोबारी खुश

वहीं, दिल्ली में अनलॉक के अंतर्गत सोमवार से बाजार और माल्स खुल जाएंगे। वहीं मेट्रो का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। इसे लेकर साइबर सिटी के उद्यमी काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र से वस्त्र से लेकर आटोमोबाइल उपकरणव सहित अन्य प्रकार के उत्पादन दिल्ली के बाजारों में जाते हैं। कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन की वजह से बाजार बंद होने से इनकी आपूर्ति प्रभावित थी। अनलाक होने के बाद कारोबारी स्थिति में सुधार आएगा।

उद्यमियों का यह भी कहना है कि डीएमआरसी मेट्रो के परिचालन उन हजारों लोगों को राहत मिलेगी गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम आते-आते हैं। उद्यमियों का कहना है कि औद्योगिक माहौल सकारात्मक दिशा में बढ़ने लगा है। ऐसे में कामगारों की मांग भी बढ़ती जा रही है। लाकडाउन के दौरान जो कामगार अपने गृह राज्य चले गए हैं उन्हें जब दिल्ली मेट्रो शुरू होने और बाजार खुलने की जानकारी मिलेगी तो वह वापस काम पर लौटने को प्रेरित होंगे। उद्यमी मनोज जैन का कहना है कि दिल्ली में बाजार खुलने से और मेट्रो सेवा शुरू होने से उद्योगों को आक्सीजन मिलेगा।

ये भी पढ़ें- मंडोली जेल में सुशील की सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन ने किया अब ये फेरबदल, जानिए क्या उठाए कदम

ये भी पढ़ें- मेट्रो के अंदर उड़ी नियमों की धज्जियां, कोच में खड़े होकर सफर करते नजर आए दर्जनों लोग, देखिए तस्वीरें

ये भी पढ़ें- सुशील कुमार और अजय समेत 9 आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद अब मजबूत आरोप पत्र तैयार करने में जुटी क्राइम ब्रांच, पढ़िए क्या-क्या किया जा रहा शामिल

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने 18 से 44 साल के लोगों को पहली खुराक लगाने पर लगाई रोक, जानिए इसके पीछे का कारण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.