Move to Jagran APP

Corona in Gurugram:गुरुग्राम में सोमवार को मिले 106 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 6966

Corona in Gurugram गुरुग्राम में दो हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच में सोमवार को 106 कोरोना मरीज मिले।

By Prateek KumarEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 06:48 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 06:49 PM (IST)
Corona in Gurugram:गुरुग्राम में सोमवार को मिले 106 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 6966
Corona in Gurugram:गुरुग्राम में सोमवार को मिले 106 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 6966

गुरुग्राम [अनिल भारद्वाज]। Gurugram Corona update: राहत की खबर है कि ज्यादा लोगों की जांच में कम मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। दो हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच में सोमवार को 106 कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने 80 मरीज स्वस्थ होने की पुष्टि करने के साथ 2 मरीजों की मौत बताई।

prime article banner

मरीजों की संख्या 6966

सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉक्टर विरेंद्र यादव का कहना है कि मरीजों की संख्या 6966 हो चुकी है और इसमें 5808 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 107 हो गई है। सोमवार को 2300 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और सभी की मंगलवार को जांच रिपोर्ट आएगी। सीएमओ ने कहा कि 1051 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 811 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। गुरुग्राम में अभी तक 64980 लोगों की जांच की गई हैं। जिसमें 32239 लोगों की जांच 1 से 13 जुलाई तक की गई है।

जांच शिविर में मिले 61 मरीज

सोमवार को जिले में अलग अलग 16 जगह कोरोना जांच के शिविर लगाए गए। यहां लोग अपना कोरोना टेस्‍ट कराने के लिए पहुंचे। यहां जांच के दौरान 61 कोरोना मरीज मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि शिविरों में 1509 मरीजों की जांच की गई और सभी के रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जांच शिविर का आखिरी दिन है और यह अभियान कामयाब रहा।

कामयाब रहा जांच शिविर लगाने का मकसद

हम उन मरीजों को तलाशने में कामयाब रहे, जो कोरोना पॉजिटिव थे और उन्हें जानकारी नहीं थी। ऐसे ही लोग कोरोना वॉयरस दूसरों में फैला रहे थे। सीएमओ ने ऐसे ही लोगों को गली व सड़क पर निकलने से रोकने के लिए जांच शिविर आयोजित करने का प्लान किया था।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.