Move to Jagran APP

उन्नीस दिन में सैकड़ों से हजारों में पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

शहर में 31 दिसंबर को

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 08:08 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 08:26 PM (IST)
उन्नीस दिन में सैकड़ों से हजारों में पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या
उन्नीस दिन में सैकड़ों से हजारों में पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर में 31 दिसंबर को 897 कोरोना सक्रिय मरीज थे और आज 18 जनवरी को 23,377 सक्रिय मरीज हैं। इन दिनों में शहर में कोरोना संक्रमण इतनी तेजी से फैला है कि सक्रिय मरीजों की संख्या हजारों में पहुंच गई। संक्रमण फैलने का बड़ा कारण लोगों की लापरवाही रही है और बिना मास्क लगाए घूमने वालों को संख्या कम नहीं है। बाजार या भीड़-भाड़ वाले इलाके में दो गज की शारीरिक दूरी की पालना नहीं हो रही।

loksabha election banner

मंगलवार को 3141 संक्रमित मरीज मिले और 1882 स्वस्थ हुए। 18 दिनों में 37,966 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 15504 मरीज स्वस्थ भी हुए और आठ मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

मंगलवार को संक्रमित दर 30.82 दर्ज की गई। शहर में इस समय 23,221 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग जिले में 24,87,928लोगों की कोरोना जांच कर चुका है और इसमें 2,20,958 मरीज मिले। वहीं 1,96,646 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक 935 मरीजों की मृत्यु हुई।

------- तारीख - सक्रिय मरीज

31 दिसंबर - 897

1 जनवरी - 1,149

2 जनवरी - 1,439

3 जनवरी - 1,827

4 जनवरी - 2,311

5 जनवरी - 2,418

6 जनवरी - 4,220

7 जनवरी - 5,356

8 जनवरी - 6,642

9 जनवरी - 8,473

10 जनवरी - 10,160

11 जनवरी - 11,955

12 जनवरी - 13,253

13 जनवरी - 15,175

14 जनवरी - 17,539

15 जनवरी - 19,266

16 जनवरी - 21,129

17 जनवरी - 22,118

18 जनवरी -23,377 ----------

दस दिनों से मिल रहे दो हजार से अधिक मरीज ::

तारीख - मरीज - स्वस्थ हुए - मृत्यु

9 जनवरी - 2338 - 507 - 00

10 जनवरी - 2621 - 933 -01

11 जनवरी - 2385 - 590- 00

12 जनवरी - 2704 - 1405- 01

13 जनवरी - 3031 - 1109 - 00

14 जनवरी - 3897 - 1531 - 02

15 जनवरी - 3449 - 1621 - 01

16 जनवरी - 3378 - 1514 - 01

17 जनवरी - 3448 - 2457 - 02

18 जनवरी -3141 - 1882 - 00

मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में एक- एक व्यक्ति का सहयोग चाहिए। लापरवाही के कारण शहर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

डा. विरेंद्र यादव, सिविल सर्जन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.