टीकाकरण अभियान में सहयोग करने वालों को सीएमओ ने किया सम्मानित
स्वास्थ्य विभाग ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उन कंपनी-अस्पताल के अधिकारियों को सम्मानित किया है जिन्होंने कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में सहयोग किया गया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उन कंपनी-अस्पताल के अधिकारियों को सम्मानित किया है जिन्होंने कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में सहयोग किया गया है। सिविल सर्जन (सीएमओ) डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि टीकाकरण अभियान को कामयाब करने में शहर के बहुत लोगों का सहयोग रहा है। डा. यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य जल्द सभी को टीकाकरण था और बड़े शहर में अलग-अलग स्थानों पर इनके सहयोग से टीकाकरण केंद्र बनाकर बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचाया। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डाक्टर अनुज गर्ग भी उपस्थित थे।
इनको किया गया सम्मानित:
डा. वरुण गुप्ता, गरिमा वशिष्ठ, डा. धनंजय सिंह, मंयक सिंह, विवेक अग्रवाल, कर्णपाल सिंह, राजीव सहगल, आरके टंडन, विजय बाटला, गौरव चुघ, केके सिधवानी, एमआर कुमार, यदुवंश चुघ,रमेश कामरा, ओम प्रकाश कालड़ा, अर्जुन देव नासा, नरेंद्र कथूरिया, भीम सिंह कामरा, धर्मेंद्र बजाज, राजकुमार कथूरिया, अनिल कुमार, किशोरी लाल डूडेजा, विकास आर्य, गजेंद्र नाथ गोसेन, सीएपीईडी इंडिया, संजय टंडन, सेफ एक्सप्रेस प्रा.लि., एसीटी ग्रांट, बीएमडब्ल्यू इंडिया फाउंडेशन, मोडलामा एक्सपोर्ट प्रा.लि., गौरव डंग, रवि, संदीप कालिया, मंगू सिंह, हिमानगिनी सिंह, विवेक अग्रलवाल, डा.प्रशांत नग, डा. श्रीनिकेत मिश्रा, संदीप वत्स को सम्मानित किया गया है।
Edited By Jagran