गोल्फकोर्स रोड पर चला तोड़-फोड़ और सीलिग अभियान
नगर योजनाकार विभाग की एन्फोर्समेंट टीम ने बुधवार को गोल्फकोर्स रोड पर अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ तोड़-फोड़ और सीलिग अभियान चलाया।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम: नगर योजनाकार विभाग की एन्फोर्समेंट टीम ने बुधवार को गोल्फकोर्स रोड पर अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ तोड़-फोड़ और सीलिग अभियान चलाया। तोड़-फोड़ के दौरान काफी हंगामा हुआ लेकिन पुलिस बल साथ होने के चलते लगभग दस गतिविधियों पर सीलिग कार्रवाई पूरी कर ली गई।
गोल्फकोर्स रोड स्थित सरस्वती कुंज कालोनी के साथ सटी सर्विस रोड पर कई रिहायशी मकानों में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं। कई अवैध रेस्टोरेंट और ढाबा भी चलाए जा रहे है। ऐसा ही लंबे समय से चल रहा बाबा ढाबा के नाम से मशहूर सबसे पुराना ढाबा है, जिसे डीटीपीई की टीम ने गिरा दिया।
इसके अलावा भी एन्फोर्समेंट टीम ने कुल दस व्यावसायिक गतिविधियां सील की हैं जिनमें अवैध रूप से इमारत का निर्माण कर आफिस चलाया जा रहा था। सरस्वती कुंज के रिहायशी प्लाटों में चल रहे रेस्टोरेंट, कार शोरूम, कार पालिश शोरूम, फूड कोर्ट, ढाबा इत्यादि शामिल है। वहीं सर्विस रोड पर भी व्यावसायिक गतिविधियों के आगे कई प्रकार की अतिक्रमण थे जिन्हें टीम ने हटाया।
बता दें कि बीते दिनों सरस्वती कुंज कालोनी के रिहायशी प्लाटों पर चल रही अवैध गतिविधियों का मामला उपायुक्त की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स की बैठक में उठा था, सरस्वती कुंज कालोनी के बतौर प्रशासक डीसी गुरुग्राम ने डीटीपीई को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
डीटीपीई आरएस बाठ का कहना है कि अवैध निर्माण एवं व्यावसायिक गतिविधियों पर कार्रवाई को लेकर बृहस्पतिवार व शुक्रवार दो दिन का अभियान है। इसमें तोड़-फोड़ और सीलिग की कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार को भी अभियान जारी रहेगा जिसमें सभी अवैध झुग्गियों को हटाया जाएगा। अवैध झुग्गियों से वसूली की शिकायतें भी मिल रही है।
Edited By Jagran