अपराध की खबरें: सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के साथ मारपीट
सेक्टर-12 इलाके में 66 वर्षीय सेवानिवृत्त एक पुलिसकर्मी के साथ मंगलवार सुबह चार-पांच युवकों ने मारपीट की। मारपीट करते हुए सभी बोल रहे थे कि तुम प्रापर्टी में से अपनी पुत्रवधु को हिस्सा क्यों नहीं दे रहे हो।

जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-12 इलाके में एक 66 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के साथ मंगलवार सुबह चार-पांच युवकों ने मारपीट की। मारपीट करते हुए सभी बोल रहे थे कि तुम प्रापर्टी में से अपनी पुत्रवधु को हिस्सा क्यों नहीं दे रहे हो। वो यह भी कह रहे थे कि उन्हें मारपीट करने के पैसे मिले हैं। हिस्सा नहीं देने पर तुम्हें और तुम्हारी बेटी को जान से मार देंगे। शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिसकर्मी का कहना है कि बेटे के देहांत के बाद उनकी पुत्रवधु घर छोड़कर चली गई। उसका एक युवक के साथ अवैध संबंध है। मारपीट करने वाले युवकों को दोनों ने ही भेजा होगा।
घर में चोरी
जासं, गुरुग्राम : सुशांत लोक फेज-तीन निवासी हरप्रीत सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली में सिविल लाइन के रहने वाले हैं। यहां एक निजी कंपनी में काम करते हैं। वह 18 दिसंबर को अपने घर चले गए थे। तीन जनवरी को वापस आए तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी से सोने, चांदी और हीरे के सभी आभूषण गायब थे। शिकायत के आधार पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोदाम से चोरी
जासं, गुरुग्राम : जयपुर-गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के गांव नौरंगपुर स्थित गोदाम से 16 बैग चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। कंपनी के मैनेजर विजय प्रताप सिंह की शिकायत पर बार गुर्जर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोदाम में एसजी आयरन कास्टिग के 34 बैग रखे हुए थे। जब दो जनवरी को छानबीन की गई तो उसमें से 16 बैग गायब मिले।
Edited By Jagran