अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर शुरू हुआ धरना
जागरण संवाददाता, मानेसर: सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर अहीर समाज की तरफ से 21 जनवरी स

जागरण संवाददाता, मानेसर: सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर अहीर समाज की तरफ से 21 जनवरी से धरना शुरू कर दिया गया है। दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित गांव शिकोहपुर के नजदीक धरना शुरू किया गया है। राष्ट्रीय साझा अहीर रेजिमेंट मुहिम के बैनर तले यह धरना दिया जा रहा है।
गांव शिकोहपुर निवासी विजय यादव, अरुण यादव, मनोज यादव, उमेद यादव और कैलाश यादव ने बताया कि दक्षिण हरियाणा से अनेक जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। देश की आजादी से आज तक हर लड़ाई में समाज के जवानों ने आगे बढ़कर योगदान दिया है। इसके बाद भी समाज को सम्मान नहीं दिया गया है। इस बार यह धरना मांग पूरी होने के बाद ही समाप्त किया जाएगा।
अहीर समाज की तरफ से देशभर में यह मुहिम चलाई जा चुकी है। अब अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर यह धरना शुरू गया है। अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए पहले भी धरना दिया जा चुका है। इससे पहले कई बार नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों को मांगपत्र भी दिया जा चुका है लेकिन मांग पूरी नहीं हुई है।
Edited By Jagran