Move to Jagran APP

इस बार 11 हजार क्विटल नरमा की खरीद हुई कम

फतेहाबाद जिले में इस बार अधिक बरसात और गुलाबी सुंडी का प्रकोप होने के कारण नरमा क

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Oct 2021 10:45 PM (IST)Updated: Thu, 28 Oct 2021 10:45 PM (IST)
इस बार 11 हजार क्विटल नरमा की खरीद हुई कम
इस बार 11 हजार क्विटल नरमा की खरीद हुई कम

फतेहाबाद : जिले में इस बार अधिक बरसात और गुलाबी सुंडी का प्रकोप होने के कारण नरमा की फसल चौपट हो चुकी हैं। अब इसका असर मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 11 हजार क्विंटल नरमा की फसल की कम खरीद हुई हैं। ऐसे में नरमा का सीजन लगभग निकल चुका है। लेकिन कुछ किसान है कि भाव लगातार बढ़ने के कारण अपने घरों में नरमा की फसल रोक रखी है। मार्केट कमेटी के आंकड़ों पर जिक्र करें तो पिछले साल दिसंबर व जनवरी में अधिक नरमा की खरीद हुई थी।

loksabha election banner

इस बार सरकारी एजेंसी ने नरमा की खरीद नहीं की है। सरकार ने सरकारी खरीद 5900 रुपये प्रति क्विंटल रखी हुई थी। लेकिन इस बार तो नरमा का भाव 6200 रुपये प्रति क्विंटल से शुरू हुआ और अब तक 8600 रुपये प्रति क्विटल तक बिक रहा है। यहीं कारण है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार मार्केट कमेटियां भी मालामाल हो गई है। पिछले साल की अपेक्षा अब तक साल लाख रुपये से अधिक की मार्केट फीस मिल चुकी हैं। अधिकारियों की माने तो नरमा का भाव अधिक होने के कारण मार्केट फीस भी अधिक मिली हैं। नरमा बेल्ट में दिखा असर अधिक

फतेहाबाद व भट्टूकलां क्षेत्र नरमा बेल्ट माना जाता है। हर साल यहां पर नरमा की फसल अधिक होती है। वहीं जाखल, रतिया व टोहाना क्षेत्र धान का माना जाता है। लेकिन इस बार तो उलटा है। जाखल व टोहाना में पिछले साल की अपेक्षा अधिक नरमा की खरीद कम हुई है। लेकिन यह धान क्षेत्र है। ऐसे में यहां पर भी बरसात व सुंडी का असर देखने को मिला है। अब तक जाखल ऐसा क्षेत्र है जहां अब तक केवल 47 क्विंटल नरमा की खरीद हुई है। कृषि विभाग के अधिकारी मान रहे है कि नरमा के भाव के बढ़ने का मुख्य कारण इस बार नरमा का उत्पादन कम होना हैं। जानिए. वर्ष 2020 व 2021 में कितनी हुई खरीद

खंड 2021 2020

फतेहाबाद 20989 42075

भट्टूकलां 20849 3806

भूना 9722 15256

रतिया 912 2281

टोहाना 1061 1206

जाखल 47 217

कुल 53590 64841

नोट: यह यह खरीद क्विंटल में हैं अब जाने वर्ष 2020 व 2021 में नरमा से मिली मार्केट फीस

खंड 2021 2020

फतेहाबाद 690405 608592

भट्टूकलां 791442 67029

भूना 298473 313718

रतिया 31684 55675

टोहाना 39345 54795

जाखल 1542 4730

कुल 1852891 1104539 पिछले साल की अपेक्षा इस बार 11 लाख क्विंटल नरमा की खरीद कम हुई है। इस बार सरकारी एजेंसी ने खरीद नहीं की है बल्कि प्राइवेट एजेंसी ने खरीद की है। इसका मुख्य कारण भाव अधिक होना है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार मार्केट फीस भी सात लाख अधिक मिली है। आने वाले समय में नरमा का भाव भी बढ़ने की उम्मीद है।

संजीव सचदेवा, सचिव मार्केट कमेटी फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.