Move to Jagran APP

इस बार पिछले साल की अपेक्षा 35,628 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद अधिक होने की उम्मीद

20 मार्च तक किसान करवा सकते हैं मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण।

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Mar 2021 06:52 AM (IST)Updated: Wed, 17 Mar 2021 06:52 AM (IST)
इस बार पिछले साल की अपेक्षा 35,628 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद अधिक होने की उम्मीद
इस बार पिछले साल की अपेक्षा 35,628 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद अधिक होने की उम्मीद

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण करवाने में महज अब चार दिन बचे हैं। लेकिन अब भी अनेक ऐसे किसान हैं, जिन्होंने अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है। अगर किसान पंजीकरण नहीं करवाएंगे तो उनकी फसल की खरीद मंडी में नहीं होगी और उन्हें अपने स्तर पर ही प्राइवेट आढ़तियों को बेचनी पड़ेगी, जिससे सरकार द्वारा निर्धारित रेट भी नहीं मिल सके। इस बार जिला प्रशासन ने गेहूं की खरीद का अनुमानित टारगेट भी तय कर लिया है। फतेहाबाद जिले में पिछले वर्ष 7,12,551 एमटी गेहूं की खरीद की गई थी। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 7,48,179 एमटी गेहूं खरीद होने की संभावना है। ऐसे में 35,628 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद अधिक होने की उम्मीद है। फतेहाबाद जिले में पिछले साल 19260 एमटी सरसों की खरीद हुई थी तथा इस बार 21000 एमटी खरीद होने का अनुमान है। सरसों खरीद के लिए भट्टू व भूना दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा फतेहाबाद जिले की 50 मंडियों के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं तथा खरीद शुरू होने से पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिले में फसल खरीद प्रबंधों व कार्यो के लिए अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ओवरऑल इंचार्ज होंगे। डीसी ने अधिकारियों की ली बैठक

loksabha election banner

मंगलवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाए। खरीद केंद्रों में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि खरीद केंद्र के आसपास गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते हैं। उन्होंने संबंधित एसडीएम व तहसीलदार से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बनाए गए खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर लें और कोई कमी है तो उसे समय रहते पूरा कर लिया जाए। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बारदाना व स्टॉक आर्टिक्लस, तोल, सिलाई के लिए मशीने की उचित व्यवस्था करें। डीआइओ को भी निर्देश दिए कि वे सीएससी में कार्य करने वाले वीएलई को भी प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएं ताकि वे फसल खरीद कार्यों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन अच्छे तरीके से कर सकें। मंडी में व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बागड़ ने बताया कि किसान को उसकी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सरकार के आदेशानुसार प्रशासन फसलों की खरीद सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न खरीद केंद्र व मंडी स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। खरीद करने उपरांत किसानों के बैंक खातों में सीधे राशि जमा होगी। उपायुक्त ने संबंधित मार्किट कमेटी सचिव को निर्देश दिए कि वे मंडियों में शौचालयों, पीने के स्वच्छ पानी, निर्बाध बिजली आपूर्ति व साफ-सफाई की उचित व्यवस्था के प्रबंध सुनिश्चित करें। इस बारे संबंधित सचिव व्यवस्थाओं को लेकर स्वयं निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बारदाना व स्टॉक आर्टिक्लस, तोल, सिलाई के लिए मशीने इत्यादि की उचित व्यवस्था करें। उन्होंने डीआइओ को भी निर्देश दिए कि वे सीएससी में कार्य करने वाले वीएलई को भी प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएं ताकि वे फसल खरीद कार्यों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन अच्छे तरीके से कर सकें। उपायुक्त ने बीडीपीओ को भी निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत गरीब परिवारों को फसल खरीद कार्यों में रोजगार दें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल, एसडीएम कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेश कुमार ख्यालिया, डीएफएससी बीएस दून, डीएफएसओ विनीत गर्ग, डीएमयू साहिब राम, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डीआईओ सिकंदर, बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह सहित सभी मार्किट कमेटी सचिव, संबंधित विभाग के अधिकारी व खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मेरी फसल, मेरा ब्योरा का ये है स्टेटस

जिले में कुल हुआ पंजीकरण : 57988

भट्टू ब्लॉक : 10538

भूना ब्लॉक : 8087

फतेहाबाद : 16131

जाखल : 2783

कुलां : 3336

रतिया : 10369

टोहाना ब्लॉक : 6744 मंडी में साफ सफाई के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सरसों की खरीद शुरू हो गई है। इस बार गेहूं की आवक पिछले साल की अपेक्षा अधिक होने की उम्मीद है। किसानों को समस्या न आए, इसके लिए मार्केट कमेटी के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। पानी व शौचालय की व्यवस्था करने के लिए कहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए आदेश दिए गए हैं।

-डा. नरहरि सिंह बांगड़, उपायुक्त, फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.